एमपी पुलिस: सतना सड़क हादसे में घायल TI को किया गया एयर लिफ्ट, बेहतर इलाज के लिए ले गए अपोलो अस्पताल दिल्ली

एमपी पुलिस: सतना सड़क हादसे में घायल TI को किया गया एयर लिफ्ट, बेहतर इलाज के लिए ले गए अपोलो अस्पताल दिल्ली


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Air Lift To Ti Injured In Satna Road Accident, Apollo Hospital Delhi For Better Treatment

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सतना32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घायल नयागांव थाना प्रभारी राम विलास त्रिपाठी को एयर एंबुलेंस में बैठाते पुलिस अधिकारी

  • 23 मार्च की देर रात सतना चित्रकूट स्टेट हाईवे में हाटी मोड के पास खडे ट्रक में घुस गया था पुलिस वाहन

चित्रकूट सतना स्टेट हाईवे में हाटी मोड के पास हादसे का शिकार हुए थाना प्रभारी को एयर लिफ्ट कर दिल्ली भेजा गया है। बताया गया कि अभी तक नयागांव थाना प्रभारी रामविलास त्रिपाठी का रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा था। जहां बीती रात स्वास्थ्य में अचानक से गिरावट आई थी। ऐसे में बेहतर उपचार के लिए परिजन दिल्ली के अपोलो अस्पताल एयर एंबुलेंस मंगाकर ले गए है। मेडिकल कॉलेज सूत्रों का कहना है कि पहले ​दो दिन स्थिति क्रिटिकल थी, क्योंकि उनके जबडे और मुंह में चोंट थी, फिर धीरे-धीरे स्वास्थ्य में सुधार हुआ है, लेकिन शुक्रवार की रात से अचानक कुछ दिक्कत समझ में आई है। आनन फानन में परिजन दिल्ली के अपोलो अस्पताल में बात की। शनिवार की शाम करीब 6 बजे रीवा की चोरहटा हवाई पटटी से पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में गंभीर रूप से घायल नयागांव थाना प्रभारी त्रिपाठी को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।

बता दें कि बीते 23 मार्च की क्रॉइम मीटिंग में शामिल होकर देर रात एक बजे नयागांव थाना प्रभारी आरपी त्रिपाठी चित्रकूट जा रहे थे। जैसे ही उनका सरकारी पुलिस वाहन चित्रकूट-सतना स्टेट हाईवे में हाटी मोड के पास पहुंचा तो खडे ट्रक में जा घुसा। इस हादसे में नयागांव थाना प्रभारी रामविलास त्रिपाठी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। जानकारी के बाद सिविल लाइन पुलिस ने चालक और दो अन्य पुलिसकर्मियों को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल थाना प्रभारी आरपी त्रिपाठी को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद आनन फानन में रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉजेल में भर्ती कराया गया था। घायल थाना प्रभारी का बेहतर उपचार कराने के लिए खुद एसपी धर्मवीर​ सिंह ने मेडिकल कॉलेज में रात गुजारी थी।

फेस की चोट थी गंभीर
भास्कर को मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने बताया ​था कि अभी थाना प्रभारी की स्थिति क्रिटिकल है। ऐसे में बेहतर उपचार के लिए शुरुआती 48 घंटे का उपचार जरूरी था। इसी 48 घंटे के ट्रीटमेंट का इंतजार किया गया। चूंकि जबड़े में चोंट ज्यादा गंभीर थी, ऐसे में परिजन कोई बडा रिस्क लेने के लिए तैयार नहीं ​हुए। अंत में अपोलो अस्पताल से संपर्क करते हुए एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया है। दुर्घटना के समय पुलिस वाहन थाना प्रभारी के साइट से ही ट्रक में घूसा था, जिससे उनके मुंह में ज्यादा चोंटे आई थी।

खबरें और भी हैं…



Source link