- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- From April 1, People Above The Age Of 45 Will Be Vaccinated At 18 Centers In Bhind, They Will Be Able To Register Immediately.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
- आधार कार्ड दिखाने के बाद होगा पंजीयन
कोविड-19 से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन पर सरकार जोर दे रही है। अब 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। भिंड जिले में वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। यह वैक्सीन 18 केंद्रों पर लगाई जाएगी। यहां पहुंच कर आम व्यक्ति अपना तत्काल रजिस्ट्रेशन भी करा सकेगा। यहां रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य रहेगा।
अब तक प्रदेशभर में 60 साल से अधिक वरिष्ठ नागरिकों व 45 साल से अधिक बीमार व्यक्तियों के वैक्सीन लगाई जा रही थी। अब एक अप्रैल से जिले में 45 साल से अधिक उम्र का हर व्यक्ति वैक्सीन लगवा सकेगा।उल्लेखनीय है कि प्रदेशभर में इन दिनों कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना से बचाव को लेकर जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी कर चुका है। जिला प्रशासन द्वारा जहां धारा-144 लागू करके कोरोना की रफ्तार को कम की है। वहीं स्वास्थ्य विभाग भी ज्यादा से ज्यादा लोगों के वैक्सीन लगाकर स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है।
वैक्सीन सेंटर पर रजिस्ट्रेशन की अलग रहेगी खिड़की
स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर वैक्सीन सेंटर पर लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखा जा रहा है। वैक्सीन सेंटर पर पहले व्यक्ति अपना आधार कार्ड दिखाकर रजिस्ट्रेशन कराएगा। इसके बाद उसे नंबर दिया जाएगा। जैसे ही उसकी बारी आएगी तत्काल वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग से खिड़की खोली जा रही है। जहां रजिस्ट्रेशन करने वाले कर्मचारी अलग होंगे और टीकाकरण करने वाले स्वास्थ्य कर्मी अलग रहेंगे।
इन सेंटरों पर लगेगी वैक्सीन
जिलेभर में अब तक 18 सेंटर चिन्हित है। जैसे ही लोगों की भीड़ बढ़ेगी तो अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी। इन सेंटरों में भिंड शहर में जिला अस्पताल में दो व एक अन्य वैक्सीन सेंटर खोले गए हैं। इसी तरह मेहगांव, अमायन, गोरमी, गोहद, मौ, मालनपुर, अटेर, सुरपुरा, फूप, लहार, दबोह, आलमपुर, रौन मछंड, मिहोना और किशनपुरा वैक्सीनेशन सेंटरों को खोला गया है।
वैक्सीन लगाए जाने को लेकर पूरी तैयारी
टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सतीश शर्मा ने बताया कि जिले में एक अप्रैल से 45 साल तक के लोगों को वैक्सीन लगना शुरू होगी। वैक्सीन लगाए जाने को लेकर 18 सेंटर बनाए गए है। रजिस्ट्रेशन के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करते हुए खिड़की खोली जाएंगी। हर व्यक्ति का सेंटर पर पहले रजिस्ट्रेशन होगा फिर वैक्सीन लगाई जाएगी।