कोरोना वैक्सीनेशन: 47 हजार वैक्सीन आई, आज से 107 सेंटर पर लगेंगे टीके

कोरोना वैक्सीनेशन: 47 हजार वैक्सीन आई, आज से 107 सेंटर पर लगेंगे टीके


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • 3700 वैक्सीन पहले से उपलब्ध, अब हमारे पास 50700 वैक्सीन, 25 हजार से ज्यादा लोगों को लग सकेंगे टीके

कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ रहे मरीजों के बीच यह अच्छी खबर है कि वैक्सीन की नई खेप आ गई है। इंदौर से शुक्रवार को 47 हजार वैक्सीन उज्जैन पहुंची। स्वास्थ्य विभाग के पास पहले से 3700 वैक्सीन उपलब्ध है। हमारे पास अब 50700 वैक्सीन हो गई है, जो 25 हजार से ज्यादा लोगों को लगाई जा सकेगी। शनिवार को टीकाकरण सत्र में जिले के सभी 107 सेंटर पर लोगों को टीके लगाए जाएंगे। उसके बाद सोमवार को टीकाकरण होगा।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. केसी परमार ने बताया वैक्सीन की नई खेप में 47 हजार का आवंटन हो गया है। डिस्पेंसरी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित जिले के 107 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन होगा। ध्यान रहे कि उज्जैन को वैक्सीन मिलना बंद होने तथा स्टॉक में सीमित वैक्सीन होने के चलते सीएमएचओ डॉ. महावीर खंडेलवाल ने 25 मार्च से आगामी आदेश तक टीकाकरण स्थगित किया था, केवल विजयाराजे कन्या स्कूल घासमंडी चौराहा व ननि कार्यालय पर ही हेल्थ वर्कर तथा फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर को दूसरा डोज लगाया जा रहा था। अब सभी सेंटर पर फिर से वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। इसमें 45 से 59 साल के ऐसे लोग जो 20 प्रकार की गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं व 60 साल या इससे अधिक उम्र के बुजुर्ग टीका लगवा सकेंगे। उन्हें सेंटर पर आधार कार्ड लेकर जाना होगा।
पुणे से सप्लाई नहीं होने से उज्जैन को नहीं मिल पा रही थी वैक्सीन
पुणे से वैक्सीन की सप्लाई होती है, जहां से दिल्ली और फिर भोपाल वैक्सीन भेजी जाती है। उज्जैन के कोटे की वैक्सीन इंदौर के माध्यम से मिलती है। पुणे से सप्लाई नहीं हो पाने से उज्जैन को वैक्सीन नहीं मिल पा रही थी। बढ़ते मरीजों के बीच वैक्सीन की लगातार डिमांड किए जाने से वैक्सीन का आंवटन हो गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link