कोरोना संक्रमण: रतलाम, इंदौर, मंदसौर सहित मंडल के 9 स्टेशनों पर 50 रुपए में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट

कोरोना संक्रमण: रतलाम, इंदौर, मंदसौर सहित मंडल के 9 स्टेशनों पर 50 रुपए में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Platform Tickets Will Be Available For Rs 50 At 9 Stations Of Mandal Including Ratlam, Indore, Mandsaur

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

स्टेशनों पर भीड़ कम करके बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे ने एक बार फिर मंडल के 9 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का शुल्क 50 रुपए कर दिया है। इन स्टेशनों में रतलाम, उज्‍जैन, इंदौर, चित्‍तौड़गढ़, दाहोद, देवास, नागदा, नीमच और मंदसौर शामिल हैं। प्लेटफॉर्म टिकट की नई दर शुक्रवार से ही लागू कर दी है। बाकी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए में ही मिलेगा। इसके पहले रेलवे ने बीते साल अप्रैल से मई तक चले लॉकडाउन में प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपए का कर दिया था।

फिलहाल रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट नहीं दे रहा था।

दरभंगा-अहमदाबाद-दरभंगा अब 2 जुलाई तक चलेगी -यात्री संख्या को देखते हुए रेलवे ने दरभंगा-अहमदाबाद-दरभंगा त्योहार स्‍पेशल के फेरो में विस्तार किया है। गाड़ी 2 जुलाई तक चलेगी। नए शेड्यूल के अनुसार 05559 दरभंगा-अहमदाबाद 30 जून तक हर बुधवार को दरभंगा से तथा 05560 अहमदाबाद-दरभंगा 2 जुलाई तक हर शुक्रवार को अहमदाबाद से चलेगी।

किसान आंदोलन से तीन गाड़ियां प्रभावित
फिरोजपुर मंडल में किसान आंदोलन के चलते मंडल से होकर चलने वाली तीन गाड़ियां प्रभावित हुई है। इनमें 02926 अमृसर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल को री-शेड्यूल किया। यह गाड़ी शुक्रवार को अमृतसर से सुबह 7.50 बजे की बजाए करीब 11 घंटे की देरी से शाम 6.45 बजे चली। इसी प्रकार 02920 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा-डॉ आंबेडकर नगर स्‍पेशल शुक्रवार को जम्‍मुतवी, पठानकोट और मुकेरियां स्‍टेशन तथा 04672 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनस स्‍पेशल जम्‍मुतवी, कठुवा, पठानकोट स्टेशन पर रेगुलेट करके चलाई गई।

खबरें और भी हैं…



Source link