- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- A Trolley Filled With Crop Collapses With The Dangling Electric Wires, Fire Burnt The Wheat Crop
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ट्रैक्टर ट्रॉली में रखी गेहूं की फसल जल गई
- सुरखी थाना क्षेत्र के ग्राम रामटेक की घटना, ग्रामीणों ने कुप्पा व बाल्टी की मदद से आग पर पाया काबू
जिले के सुरखी थाना क्षेत्र के ग्राम रामटेक में गेहूं की फसल से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में आग लग गई। आगजनी में ट्रॉली में भरी फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण बिजली तारों से उठी चिंगारी बताई जा रही है। दरअसल, रामटेक निवासी किसान अमरसिंह लोधी अपने खेत से गेहूं की फसल को ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर थ्रेसिंग के लिए लेकर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में झूलते हुए बिजली तारों से ट्रॉली में भरी फसल टकरा गई। तभी बिजली तारों से चिंगारी उठी और फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। आग की लपटें उठती देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुुझाने की मशक्कत शुरू की। ग्रामीणों ने कुप्पा व बॉल्टियों की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक फसल पूरी तरह जल चुकी थी। आगजनी में फसल व ट्रॉली का नुकसान हुआ है।
घटनाक्रम की खबर मिलते ही पटवारी मौके पर पहुंचे और आगजनी में हुई नुकसानी का पंचनामा बनाया। इसी दौरान ग्रामीणों ने कहा गांव के रास्तों पर कई स्थानों पर बिजली तार झूल रहे हैं। इस कारण आए दिन दुर्घटना होने का डर बना रहता है। ग्रामीणों ने बिजली कंपनी से तारों को दुरुस्त कराने की मांग की है।