दतिया पुलिस ने अंधे कत्ल का किया खुलासा: प्रेम प्रसंग में टिंकू त्यागी बन रहा था रोड़ा इसलिए भांजे के साथ मिलकर हत्या करने का बनाया प्लान, पुलिस ने तीन आरोपी दबोचे

दतिया पुलिस ने अंधे कत्ल का किया खुलासा: प्रेम प्रसंग में टिंकू त्यागी बन रहा था रोड़ा इसलिए भांजे के साथ मिलकर हत्या करने का बनाया प्लान, पुलिस ने तीन आरोपी दबोचे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Datia
  • Tinku Tyagi Was Becoming A Hurdle In The Love Affair, So A Plan Was Made To Kill With The Nephew, The Police Arrested Three Accused

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

दतिया8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रेसवार्ता में टिंकू त्यागी हत्याकांड की जानकारी देती दतिया पुलिस।

  • डीपार पुलिस ने आरोपियों से हत्या में उपयोग किए जाने वाली 315 बोर की बंदूक ,एक कट्टा, कारतूस , छुरी व पत्थर जब्त किया

बीते रोज डीपार पुलिस को ग्राम पुराना कसेरुआ रोड पर नट वाली घटिया के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। मृतक के सीने व मुंह में गोलियां लगी सिर कुचली हुआ था। शव की पहचान टिंकू त्यागी के तौर पर परिजनों ने की। जब पुलिस ने इस अंधे कत्ल की खोजबीन की तो कई अहम जानकारी हाथ लगी। पुलिस ने इस मामले में मामा भांजे सहित तीन आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों ने टिंकू त्यागी के प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनने की बात कही। इसलिए हत्या किया जाना स्वीकार लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

उल्लेखनीय है कि बीते रोज 19 मार्च को पुलिस को कसेरुआ के चौकीदार संभव सिंह ने एक अज्ञात शव कसेरुआ रोड पर नट वाली घटिया के पास होने की सूचना दी। इस सूचना पर डीपार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि मृतक के सीने व मुंह में गोलियां लगी हुई है। सिर को भी पत्थर से कुचला गया है। मृतक की शिनाख्त के लिए कई गांवों के लोगों को पुलिस ने बुलाया था। ग्राम नया कसेरुआ के नरेश त्यागी व रामावतार त्यागी ने अपने भाई टिंकू उर्फ रामवरन त्यागी के रुप पहचान की थी। जब शब का पोस्टमार्टम कराया तो शरीर पर चोटों के निशान आए। इसके अलावा प्राइवेट पार्ट को भी चाकू से काटा गया था। इस तरह पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग संभावना लगा। इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की विवेचना शुरू की।

मामला प्रेम प्रसंग का होने के संदेह था पुलिस को

पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य वं एसडीओपी सेंवढ़ा उपेन्द्र दीक्षित द्वारा पूरे मामले की तफ्तीश शुरू की। इस पूरे मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर पुलिस देख रही थी तभी पुलिस को पता चला कि सुनील त्यागी के मृतक के परिवार की एक महिला से अवैध संबंध थे। जिसका टिंकू त्यागी विरोध करता था।इसी बात की रंजिश के कारण एवं उस महिला से मिलने जुलने में रोड़ा बन रहा था। इसी के चलते सुनील त्यागी निवासी कसेरुआ ने अपने भांजे विजय त्यागी निवासी गहेली व सौरभ त्यागी निवासी मंगरोल के साथ मिलकर टिंकू की हत्या करने का प्लान तैयार किया। इसके बाद तीनों ने योजनाबद्ध तरीके से 18-19 मार्च 21 की मध्य रात्रि करीब 12 से 01 बजे के बीच अपनी लाइसेंसी बंदूक गोली मारकर एवं सौरभ ने कट्टे से गोली मारकर एवं विजय पत्थर से सिर कुचलकर टिंकू त्यागी उर्फ रामवरन त्यागी की हत्या कर दी थी । पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आरोपियों से हथियार किए जब्त

पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए प्रेसवार्ता में बताया कि हत्या के दौरान आरोपियों द्वारा उपयाेग किए गए हथियारों को जब्त कर लिए गए है। पुलिस ने आरोपी सुनील के कब्जे उसकी लाइसेंसी एक 315 बोर की बंदूक व 02 जिन्दा राउण्ड व आरोपी सौरभ त्यागी से एक 315 बोर का कट्टा मय खाली खोल, एक मोटर साइकिल व आरोपी विजय त्यागी के पेश करने पर एक पत्थर जब्त किया गया इस अंधे हत्याकांड का खुलासा करने में थाना प्रभारी डीपार कार्यवाहक निरीक्षक परमानन्द शर्मा , सहायक उप निरीक्षक मुरारी शर्मा, प्रधान आरक्षक अनिल चंसौलिया ,आरक्षक बृजमोहन उपाध्याय ,आरक्षक. नरेश कुशवाहा की अहम भूमिका रही।

खबरें और भी हैं…



Source link