नर्मदा घाट पर स्नान करने पहुंचे खातेगांव के युवक की डूबने से मौत (सांकेतिक तस्वीर)
नर्मदा घाट पर स्नान करने गए तीन दोस्त हादसे का शिकार हो गए. दो दोस्त गहरे पानी में फंस गए जिनमें एक की मौत हो गई. एक को ग्रामीणों ने बचा लिया.
बताया गया है कि खातेगांव के रहने वाले पीयूष ने अपने दोस्तों के साथ नेमावर सिद्धघाट पर स्नान करने की योजना बनाई थी. इसी के लिए वह अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा था. वह नदी की गहराई में पहुंच गए और डूबने लगे. ग्रामीणों ने युवकों को डूबते देखा तो उन्हें बचाने के लिए ग्रामीण भी नदी में कूद गए. बताया जा रहा है दो युवक नदी में डूब रहे थे जिनमें से एक को बचा लिया गया था.
पूरी घटना शनिवार दोपहर की बताई गयी है. वहीं लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोर रवि केवट और अन्य ने पीयूष को पानी से तलाश कर बाहर निकाला तो पता चला उसकी मौत हो चुकी थी. युवक को नदी में से निकालने के बाद उसका शव पुलिस को सौंप दिया गया था. जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए खातेगांव के अस्पताल लाया गया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया था. देखा जाए तो तीनों युवक दोस्त है जिनको नदी में नहाना महंगा पड़ गया. इनमें से एक दोस्त की जान चली गई. बताया जा रहा है कि पीयूष ने ही नेमावर के सिद्धघाट पर जाने की जिद की थी. इसके बाद यह हादसा हो गया.