पीएचसी पर विशेषज्ञ टेलीमेडिसिन सुविधा: सीएम आज करेंगे शुभारंभ, अब गांव में ही मरीजों को मिलेगा विशेषज्ञ डॉक्टरों का परामर्श

पीएचसी पर विशेषज्ञ टेलीमेडिसिन सुविधा: सीएम आज करेंगे शुभारंभ, अब गांव में ही मरीजों को मिलेगा विशेषज्ञ डॉक्टरों का परामर्श


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • CM Will Inaugurate Today, Now Patients Will Get Expert Doctors Consultation In The Village Itself

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भाेपाल18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान शनिवार को पीएचसी में विशेषज्ञ टेलीमेडिसिन परामर्श सुविधा का करेंगे शुभारंभ।

  • प्रथम चरण में 550 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर होगी सुविधा शुरू

ग्रामीण या रिमोर्ट इलाके के मरीजों को विशेषज्ञ परामर्श के लिए अब दूसरे शहर भटकना नहीं पड़ेगा। उनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर ही विशेषज्ञ डॉक्टरों का परामर्श उपलब्ध हो जाएंगा। इसका शुभारंभ शनिवार को मिंटो हॉल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जबलपुर के कटनी पीएचसी से करेंगे। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से प्रथम चरण के 550 पीएचसी पर सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं व नवजात बच्चों को समय पर उपचार, जांच और डिलेवरी सुनिश्चित करने के लिए एकीकृत कमांड कंट्रोल रूम ‘सुमन’ भी शुरू होगा।

ऐसे मिलेगा चिकित्सकीय परामर्श

विशेषज्ञ टेलीमेडिसिन सुविधा में 20 पीएचसी पर एक हब बनाया जाएगा। हब कोलकाता और जयपुर में बनाए जाएंगे। हब पर तीन विशेषज्ञ डॉक्टर स्त्री रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ तथा शिशु रोग विशेषज्ञ सुबह 9 से शाम 4 बजे तक उपलब्ध रहेगें। यह पीएचसी पर उपलब्ध चिकित्सक और विशेषज्ञ की जरूरत वाले मरीजों को उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए सरकार ने ग्लोकल हेल्थकेयर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के साथ अनुबंध किया है। कंपनी को सरकार प्रति परामर्श 215 रुपए का भुगतान करेंगी।

यह सुविधा भी देंगी कंपनी

कंपनी प्रति पीएचसी पर एक लैब टेक्नीशियन उपलब्ध कराएंगी। इसके अलावा त्वचा रोग की जांच के लिए डर्मा स्कोप, कान की बीमारी की जाचं के लिए ऑटो स्कोप और गर्भवती मां के बच्चे की धड़कन को सुनने के काम आने वाले फिटल डोप्पलर मशीनें भी उपलब्ध कराएंगी।

खबरें और भी हैं…



Source link