Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- मालवा-निमाड़ में 2,461 करोड़ यूनिट की सप्लाई
गर्मी में बिजली की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। पिछले साल की तुलना में इस साल 4.5 फीसदी ज्यादा बिजली की डिमांड निकल रही है। कंपनी ने मालवा और निमाड़ के जिलों में चालू वित्त वर्ष के साढ़े 11 माह के दौरान 2,461 करोड़ यूनिट बिजली वितरित की है। यह गत वर्ष से 4.5 फीसदी एवं 105 करोड़ यूनिट अधिक है। 1अप्रैल 2020 से लेकर 16 मार्च 2021 तक के आंकड़ों में साढ़े चार फीसदी ज्यादा बिजली वितरित हुई है। इस दौरान वर्ष 2019-20 में कुल 2355 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण हुआ था। वर्ष 2020-21 के दौरान 2461 करोड़ यूनिट की आपूर्ति हुई है। प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया जारी वित्तीय वर्ष के इन साढ़े 11 माह के दौरान दो दिन ऐसे रहे , जहां कंपनी स्तर पर दैनिक आपूर्ति दस करोड़ यूनिट से ज्यादा रही।
कहां-कितनी यूनिट बिजली का वितरण
रतलाम170 करोड़
उज्जैन268 करोड़
खरगोन245 करोड़
देवास218 करोड़
इंदौर425 करोड़