- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Today’s Events In Bhopal Under 15 Cricket Trial From 8.30 Am On BS Maidan Gautam Nagar, Claims Objection Can Be Made For Collector Guide Line From 5 Pm; When And What Will Happen In The City, Read Here
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बिजली कटौती
- सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे गौस राहत, राजीव कॉलोनी, शिव नगर, उड़िया बस्ती, वैशाली नगर, सिंधी कॉलोनी, शाहजहांनाबाद, संजय नगर, मौलाना आजाद कॉलोनी, बागमुगालिया, अरविंद विहार, तुलसी विहार एवं आस-पास का क्षेत्र।
मौसम
- साफ एवं शुष्क। अधिकतम तापमान 36 डिग्री, न्यूनतम 18 डिग्री। हवा की गति 14 किमी प्रतिघंटा।
स्पोर्ट्स
- अंडर-15 की क्रिकेट ट्रायल सुबह 8.30 बजे से गौतम नगर स्थित बीएस मैदान पर
- ओल्ड कैंपियन मैदान पर मंयक चर्तुवेदी क्रिकेट टूर्नामेंट
- आरएनटी ग्राउंड पर चैपिंयस क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच
- फेथ मैदान पर सीनियर डिविजन क्रिकेट टूर्नामेंट भोपाल बनाम ग्वालियर चार दिवसीय मैच का दूसरा दिन।
जिला प्रशासन
- शहर में प्रस्तावित कलेक्टर गाइड लाइन के लिए शाम 5 बजे तक दावे आपत्ति दी जा सकती है।
म्यूजिक/डांस/नाटक
- दुष्यंत संग्राहालय में जू स्टोरी नाटक का मंचन शाम 7 बजे से।
- नर्मदा मंदिर सभागार में आईएएस अशोक शाह की लंबी कविता आधारित नाटक कौन हूं मैं की प्रस्तुति शाम 6 बजे से।
- कुक्कुट भवन में संवेद कार्यक्रम दोपहर 11 बजे से ।
- अग्नि और बरखा नाटक शहीद भवन में शाम 6.30 बजे से।
खबरें और भी हैं…