मार्केट में आया एक पहिये वाली इलेक्ट्रिक बाइक! सिंगल चार्ज में चलेगी 100km, जानें मजेदार फीचर्स और कीमत

मार्केट में आया एक पहिये वाली इलेक्ट्रिक बाइक! सिंगल चार्ज में चलेगी 100km, जानें मजेदार फीचर्स और कीमत


चीन की टॉप इ-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा ने अब इलेक्ट्रिक बाइक को पेश किया है, जो की केवल एक पहिये की है.

चीन की टॉप इ-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा (Alibaba Group) ने अब इलेक्ट्रिक बाइक को पेश किया है, जो की केवल एक पहिये की है. एक सिंगल चार्ज में ये बाइक 100 किमी की ड्राइविंग रेंज देगी.

नई दिल्ली. ग्लोबल मार्केट (Global market) में इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicle) के भारी डिमांड को देखते हुए कम्पनिया आजकल नए मॉडल को मार्केट में उतार रही है. अब चीन की टॉप इ-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा (Alibaba Group) ने अब इलेक्ट्रिक बाइक को पेश किया है, जो की केवल एक पहिये की है. एक सिंगल चार्ज में ये बाइक 100 किमी की ड्राइविंग रेंज देगी. इसके बैटरी का चार्जिंग टाइम 3 से 12 घंटे तक का है.

डिज़ाइन
इंटरनेट पर पर इस बाइक की तस्वीर को देख के पता चलता है कि, इसमें स्टील का trellis frame दिया गया है. इसके अलावा इसमें एक फ्यूल टैंक भी दिया गया है, जो कि Ducati Monster की डिज़ाइन से प्रेरित है. हालांकि इसमें रियर सीट भी है, लेकिन ये कितना कारगर है ये कहा नहीं जा सकता.

पावर और परफॉरमेंसइस बाइक में कंपनी ने जो इलेक्ट्रिक मोटर दी है, वो 2,000 वाट की पावर जेनरेट करती है. ये बाइक दूसरे बाइक के मुकाबले काफी हलकी है और इसका वजन मात्र 40 किलोग्राम है. इसकी टॉप स्पीड 48 kmph है और ये 60 से 100 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है.

ये भी पढ़ें- ये सरकारी कंपनी दे रही CNG पंप खोलने का मौका! होगी मोटी कमाई, जानें कैसे और कहां करें आवेदन?

कीमत
इस बाइक की कीमत कंपनी ने भारतीय मुद्रा में करीबन 1.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है. अलीबाबा ने इलेक्ट्रिक वाहन के सेगमेंट में भारी डिमांड को देखते हुए उतरी है. हाल में ही कंपनी ने चीन की सरकारी ऑटो कंपनी SAIC के साथ पार्टनरशिप में इलेक्ट्रिक कार को बनाने घोषणा की है, जिसकी सबसे बड़ी फीचर इस कार का वायरलेस चार्जिंग सिस्टम होगा.









Source link