- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Holika Will Burn Amid Restrictions, All Closed Except Milk And Medicine, Nine Petrol Pumps Will Open In The City
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लॉकडाउन के चलते सब्जी आदि की खरीदी के लिए लोगों में दिखी भागा-दौड़ी।
- शहरी क्षेत्र में शराब की दुकानें भी रहेंगी बंद, अब बुधवार को ही खुल पाएंगी दुकानें
- शहर में 34 स्थानों पर बने चैकिंग प्वाइंट पर पुलिस सख्त, 1500 का बल तैनात
घड़ी की सूईयां शनिवार की रात को जैसे ही 10 बजने की ओर इशारा की, शहर में एक बार फिर 32 घंटे का लाॅकडाउन शुरू हो गया। अब सोमवार सुबह 6 बजे ही लॉकडाउन समाप्त होगा। हालांकि दो दिन होली का त्यौहार होने की वजह से दुकानों का खुलना मुश्किल ही है। होलिका भी बंदिशों के बीच जलेगी। पांच-पांच की संख्या में लोग होलिका तक जा पाएंगे। शहर में लॉकडाउन का पालन कराने कुल 34 जोन में 1500 का बल लगा है।
जानकारी के अनुसार लॉकडाउन में दूध, दवा, अस्पताल, नगर निगम, रेल-बस का आवागमन ही प्रतिबंध से मुक्त है। बेवजह निकलने वालों पर कार्रवाई होगी। मीडिया कर्मी, उद्योग, सरकारी व रेलवे के कर्मियों को आने-जाने की छूट दी गई है। शहर में तरह के बाजार बंद रहेंगे। अमूमन लोगाें को घरों ही रहने के लिए पुलिस की अतिरिक्त 70 पेट्रालिंग टीमें भी भ्रमण कर रही हैं। सभी टीआई, सीएसपी, चीता-चार्ली, डायल-100 वाहन अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को सर्तक करते हुए दिखे।
शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी
कलेक्टर ने लॉकडाउन में शहरी क्षेत्र की शराब दुकानों को भी बंद करने का निर्देश दिया है। ये दुकानें रविवार को बंद रहेंगी। हालांकि होली के दो दिन के त्यौहार को देखते हुए भी दुकानें पूर्व में बंद रहती हैं, इस बार भी रविवार के अलावा सोमवार व मंगलवार को दुकानें बंद रह सकती हैं।
शहर में नौ पेट्रोल पंप खुलेंगे, अन्य रहेंगे बंद
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने लोगों की परेशानी को देखते हुए शहर में नौ अलग-अलग क्षेत्रों में एक-एक पेट्रोल पंप खुले रहने की अनुमति दी है। इसमें सदर, राइट टाउन, ग्वारीघाट रोड, मेडिकल कॉलेज नागपुर रोड, कृषि उपज मंडी के सामने, रद्दी चौकी , कटनी रोड बायपास चौराहा, पुराना बस स्टैंड , करौंदी रांझी के पेट्रोल पंप शामिल हैं। ये लॉकडाउन में भी खुले रहेंगे।
होलिका भी बंदिशों के बीच जलेगी
रविवार को लॉकडाउन में ही होलिका भी जलेगी। इसके लिए पांच-पांच के समूह में लोग होलिका जलाने जा सकेंगे। शहर में होलिका की प्रतीक मूर्तियां बनाने वाले भी मायूस हैं। प्रेमनगर निवासी सत्या चक्रवर्ती के मुताबिक हर साल उसकी तीन दुकानें मूर्तियों की लगती थी। इस बार कोरोना और लॉकडाउन के चलते एक दुकान लगाई हूं। डेढ़ से छह फीट की मूर्ति है।

होलिका की मूर्तियां रखी रह गई, नहीं हुई बिक्री।
दो सौ से 2000 की मूर्तियां बनाई हूं, लेकिन बिक्री नहीं है। इसी तरह होली में रंग-गुलाल की बिक्री होती थी, लेकिन इस बार वो भी मंंदा है। दशमेश द्वार में रंग-गुलाल की दुकान लगाने वाले अमित कुमार के मुताबिक ग्राहकी बिलकुल नहीं है। उन्होंने पुराना माल ही निकाला है। नया कुछ भी नहीं मंगाया था।
घर में ही होली सहित अन्य त्यौहार मनाने की अपील
लॉकडाउन के अगले दिन सोमवार को होली है। पर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानन्द ने प्रदेशवासियों से होली सहित अन्य सभी त्यौहारों को घर में रहकर ही मनाने की अपील की है।
कोरोना से स्वस्थ होकर काम पर लौटे कलेक्टर
15 दिन पहले कोरोना संक्रमित कलेक्टर कर्मवीर शर्मा पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं। शनिवार को ग्वारीघाट पहुंच कर पहले नर्मदा दर्शन किया। फिर कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर ने माइक्रो प्लानिंग करने और सैप्लिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं सभी प्राइवेट लैब, जहां सैंपलिंग होती है, उसकी चैकिंग के निर्देश दिए।

शहर के 25 वार्डों में कोरोना हुआ बेकाबू।
शहर के 25 वार्डों में सबसे अधिक संक्रमण के मामले
कलेक्टर ने नए कंटेंटमेंट जोन बनाने और आरआरटी टीम व वार्ड की टीम को एक्टिव करने के निर्देश दिए। शहर में सबसे अधिक कोरोना के मामले 25 वार्ड से ही सामने आ रहे हैं। इसकी तह तक जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर के निर्देश पर रोको-टोको अभियान के अंतर्गत 1872 लोगों से 1.49 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया।
लॉकडाउन इस कारण जरूरी, दो दिन में जिले में 331 नए संक्रमित आए, चार की मौत
शहर में लॉकडाउन लगाना प्रशासन की मजबूरी बनती जा रही है। पिछले दो दिनों में जिले में कोरोना के कुल नए 331 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं चार लोगाें की मौत हो चुकी है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 153 रही। शनिवार को जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1083 पहुंच गई।
वहीं दो दिनों में हुई चार मौतों के बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 260 पहुंच गया। शुक्रवार को जहां 159 केस आए थे। वहीं शनिवार को 172 नए केस सामने आए। कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 18537 पर पहुंच गया। वहीं ठीक होने वालों की संख्या 17 हजार 194 है। रिकवरी रेट घट कर 92.75 पर पहुंच गया है।

जिले में वैक्सीन का नया डोज नहीं मिलने से अभियान को धक्का।
6935 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
जिले में कोरोना वैक्सीन की नई डोज न मिलने की वजह से वैक्सीनेशन की रफ्तार भी कमजोर पकड़ती जा रही है। शनिवार को जिले में कुल 6935 लोगों को ही वैक्सीन लग पाई। इसमें पहला डोज लगवाने वाले 294 हेल्थ कर्मी शामिल हैं। वहीं 140 हेल्थ कर्मी ने दूसरा डोज लगवाया। फ्रंट लाइन वर्कर्स में 253 ने पहला डोज तो 99 ने दूसरा डोज लिया। वहीं 45 से 60 की उम्र के 2267 बीमार लोगों ने और 3882 सीनियर सिटीजन ने टीका लगवाया।