- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- Gang raped With A Woman Entering The House In Sidhi District, One Accused Named And The Other Unknown
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सीधी8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जांच के लिए जिला अस्पताल पहुंची पुलिस।
- शराब के नशे में आरोपियों ने दी वारदात को अंजाम
- बलात्कार के बाद फरार हो गए आरोपी
सीधी जिले में एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पड़ोस में आए दो युवकों ने घर में घुस कर युवती से दुष्कर्म किया। इसके बाद फरार हो गए। घटना के समय युवती घर पर अकेली थी। परिजनों के आने के बाद उसने घटना बताई। युवती को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है।
रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत निवासी युवती के माता-पिता व भाभी खेत में काम करने गए थे। युवती अपने घर में अकेली थी। वहीं पड़ोसी के घर में दो रिश्तेदार आए थे। 25 मार्च की दोपहर करीब 2 बजे शराब के नशे में युवती के घर में घुस गए। फिर युवती को किचन में ले जाकर गैंगरेप किया। युवती चीखती और चिल्लाती रही, फिर भी आरोपियों ने रहम नहीं किया। दोपहर होने के कारण घर व आसपास के लोग भी चीख पुकार नहीं सुन पाए, क्योंकि गांवों में इन दिनों कटाई गहाई का सीजन चल रहा है। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। इन दो आरोपियों में से एक को पीड़ित नहीं पहचानती है। इसके कारण रामपुर नैकिन पुलिस ने एक आरोपी का नामजद व एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।