529 रुपए के लालच में गवा दिए 1 लाख: इनाम में 529 रुपए जीते थे, पर अकाउंट में आने के बदले कट गए, वापस पाने कस्टमर केयर से मिली लिंक और हो गई ठगी

529 रुपए के लालच में गवा दिए 1 लाख: इनाम में 529 रुपए जीते थे, पर अकाउंट में आने के बदले कट गए, वापस पाने कस्टमर केयर से मिली लिंक और हो गई ठगी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • 529 Rupees Was Won In The Prize, But Was Cut Instead Of Coming Into The Account, The Link Received From The Customer Care To Get Back Was Cheated.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो- ऑनलाइन ठगी का शिकार पीड़ित युवक डबरा थाने पहुंचा, पुलिस ने दर्ज की FIR

  • शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात 12 बजे की घटना
  • डबरा थाना में पीड़ित ने की है शिकायत

एक युवक इनाम में 529 रुपए जीतने के लालच में अपने खाते से 1 लाख रुपए गवा बैठा है। पहले 529 रुपए खाते में आने के बदले कट गए। इनको वापस पाने कस्टमर केयर पर कॉल किया। वहां से लिंक मिली और कुछ ही घंटों में खाते से एक लाख रुपए ठग गए। घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे के बीच डबरा के गीता टॉकीज इलाके की है। घटना की शिकायत पीड़ित युवक ने डबरा थाना में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सागर जिले के मकरौनिया निवासी 32 राहुल बाथरे पुत्र राजकुमार डबरा में व्यवसाय करते हैं। उन्होंने डबरा थाना में की गई शिकायत में बताया है कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे जब वह अपना फोन-पे एप चला रहे थे तो उनके पास एक लिंक मैसेज आया। जिसमें बताया गया था कि उन्होंने फोन-पे के इस्तेमाल पर 529 रुपए जीते हैं। उसे अपने अकाउंट में एड कराने के लिए लिंक पर क्लिक करें। इस पर उन्होंने लिंक ओपन की, पर 529 रुपए उनके खाते में आने के बदले उल्टे उनके खाते से यह राशि कट गई। इस पर वह काफी नाराज हुए। इंटरनेट से फोन-पे का कस्टमर केयर नंबर निकाला और कॉल कर सारी बात बताई। कस्टमर केयर पर बताया गया कि कई बार ऐसा हो जाता है। उन्होंने तत्काल कॉल बैक करने के लिए कहा। कुछ देर बाद फिर एक नंबर से कॉल आया। उन्होंने एक लिंक भेजी और उसे ओपन कर उसमें मांगी गई डिटेल भरने को कहा। राहुल ने मांगी गई पूरी डिटेल भर दी। पर उसके खाते में रुपए वापस नहीं आए।

12 घंटे में अकाउंट खाली

जब 529 रुपए वापस नहीं आए तो राहुल ने फिर कॉल किया। इस बार जवाब मिला कि अभी सर्वर डाउन है और कुछ देर में उसका पैसा वापस उसके खाते में पहुंच जाएगा। पर ऐसा नहीं हुआ। शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात 12 से 1 बजे के बीच राहुल के ICICI बैंक के खाते से 10 बार में 10-10 हजार रुपए कर 1 लाख रुपए निकल गए। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। तत्काल वह रात को ही डबरा थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की है। पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं…



Source link