CM की नाराजगी भारी पड़ी: PWD के प्रमुख अभियंता सीपी अग्रवाल को हटाया, तत्काल प्रभाव से सचिव बारस्कर को दिलाया गया अतिरिक्त प्रभार

CM की नाराजगी भारी पड़ी: PWD के प्रमुख अभियंता सीपी अग्रवाल को हटाया, तत्काल प्रभाव से सचिव बारस्कर को दिलाया गया अतिरिक्त प्रभार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • PWD Chief Engineer CP Aggarwal Removed, Additional Charge Given To Secretary Barskar With Immediate Effect

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राज्य सरकार ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता (इंजीनियर-इन-चीफ) सीपी अग्रवाल को शनिवार को हटा दिया है।

  • ग्वालियर की एक निर्माण ठेका कंपनी ने की प्रमुख अभियंता अग्रवाल की थी शिकायत
  • मुख्य सचिव इकबाल सिंह ने बैठक में गलत जानकारी देने पर लगाई थी फटकार

राज्य सरकार ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता (इंजीनियर-इन-चीफ) सीपी अग्रवाल को शनिवार को हटा दिया है। इस संबंध में शनिवार को मंत्रालय से आदेश जारी होने के बाद अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से रिलीव कर दिया गया। इसके कुछ ही देर में विभाग के सचिव पीसी वारस्कर ने निर्माण भवन पहुंचकर प्रमुख अभियंता का अतिरिक्त प्रभार लिया। मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि प्रमुख अभियंता सीपी अग्रवाल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी के चलते हटाया गया है। ग्वालियर की एक निर्माण कंपनी राज लक्ष्मी कंसट्रक्शन ने ठेका लिया था। उसने यह ठेका 36% बिलो रेट पर हासिल किया था, लेकिन अग्रवाल ने इसमें पेंच लगा दिया था। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंची थी। आदेश के मुताबिक अग्रवाल को फिलहाल मंत्रालय में पदस्थ किया गया है।

लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता सीपी अग्रवाल को हटाने का आदेश

लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता सीपी अग्रवाल को हटाने का आदेश

सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री शनिवार दोपहर को मंत्रालय कोरोना की समीक्षा बैठक करने पहुंचे थे। इससे पहले ही अग्रवाल को हटाने का आदेश जारी हो गया था। इससे पहले विभाग की समीक्षा बैठक में गलत जानकारी देने पर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने अग्रवाल को फटकार भी लगाई थी। बता दें कि अग्रवाल प्रमुख अभियंता बनने से पहले लोक निर्माण विभाग में लंबे समय तक सचिव के पद पर रहे। बता दें कि शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल में 20 मई 2020 को प्रमुख अभियंता आरके मेहरा को हटाकर सीपी अग्रवाल को कमान सौंपी गई थी।

खबरें और भी हैं…



Source link