MP का करोड़पति पटवारी: EOW की जांच में घर से मिली 1.92 करोड़ की दौलत; अब तक सैलरी महज 23.44 लाख रुपए

MP का करोड़पति पटवारी: EOW की जांच में घर से मिली 1.92 करोड़ की दौलत; अब तक सैलरी महज 23.44 लाख रुपए


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रीवा14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आरोपी पटवारी अशोक सोनी का कोतमा तहसील अंतर्गत बुरहानपुर गांव का आलीशान घर

  • कोतमा तहसील अंतर्गत बुरहानपुर गांव में 26 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई की

मध्य प्रदेश में एक पटवारी करोड़पति निकला है। शहर से लेकर गांव तक उसका आलीशान मकान EOW टीम के छापे में मिले हैं। उसके पास 1.92 करोड़ की संपत्ति मिली है। अब तक उसे कुल सैलरी में 23.44 लाख रुपए मिले हैं। EOW की टीम ने संपत्ति की सूचना आयकर विभाग को भी दी है। पटवारी अनूपपुर जिले के कोतमा तहसील अंतर्गत बुरहानपुर गांव का है।

शनिवार की EOW (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) की 26 सदस्यीय टीम पटवारी अशोक सोनी के अनूपपुर स्थित आवास व गांव के घर पर छापा मारा था। छापामार कार्रवाई में सात गुना ज्यादा निकली है। टीम को 8 बैंकों की पासबुक, अनूपपुर शहर और कोतमा तहसील के बुरहानपुर गांव में घर मिला है। सीधी जिले में जमीन आदि के दस्तावेज मिले हैं।

रीवा EOW एसपी वीरेन्द्र जैन ने बताया गया कि पटवारी की अवैध संपत्ति की शिकायत मिली थी। इसके बाद गोपनीय जांच कराई गई। इसमें शिकायत सही मिली। इसके बाद कोर्ट से सर्च वारंट लेकर शनिवार की अल सुबह टीम पटवारी अशोक सोनी के अनूपपुर स्थित आवास और कोतमा तहसील के बुरहानपुर गांव में एक साथ छापामार कार्रवाई की है। वह 2007 में पटवारी नियुक्त हुआ था।

पटवारी के यहां से यह मिला
जमीन:
कोतमा एवं आसपास के 64,74,000 रुपए कीमत की जमीन की 25 रजिस्ट्रियां मिलीं।
मकान- 2 मकान और दुकान (कीमत- 97,45,000 रुपए)
वाहन- एक कार, तीन बाइक (6 लाख रुपए)
जेवर- सोने एवं चांदी के आभूषण करीब 3,71,000 रुपए के।
बीमा पॉलिसी- 4,00,000 रुपए, एलआईसी प्रीमियम में जमा राशि 1,19,666 रुपए
बैंक में- आठ बैंक खातों में 9,25,000 रुपए
घरेलू सामान- 5 लाख रुपए

खबरें और भी हैं…



Source link