MP में कोरोना ने रंग में डाला भंग: भोपाल-इंदौर में सामूहिक होली जलाने और खेलने पर पूरी तरह रोक; जबलपुर और ग्वालियर समेत 10 शहरों में केवल 20 लोग शामिल हो सकेंगे

MP में कोरोना ने रंग में डाला भंग: भोपाल-इंदौर में सामूहिक होली जलाने और खेलने पर पूरी तरह रोक; जबलपुर और ग्वालियर समेत 10 शहरों में केवल 20 लोग शामिल हो सकेंगे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore Bhopal Jabalpur (Madhya Pradesh) Coronavirus Lockdown Cases Update | Holi Celebration Restrictions Latest News

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर इस बार यह रंग नहीं दिखेंगे।

MP में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। 10 दिन के भीतर संक्रमण की दर 5.2% से बढ़कर 7.3% पर पहुंची गई है। मरीज 2 हजार के पार निकलने लगे हैं। पहले रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया। लेकिन ज्यादा असर नहीं दिखा, तो 12 शहरों में रविवार को लॉकडाउन लगा दिया गया। भोपाल-इंदौर में नाइट कर्फ्यू का समय 9 बजे से कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते केस ने होली को भी बेरंग कर दिया है।

भोपाल और इंदौर में सामूहिक होलिका दहन और होली खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यहां शनिवार रात 9 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक बाजार बंद रहेंगे। जबलपुर, ग्वालियर समेत 10 ऐसे शहर जहां पर 20 से ज्यादा कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं, वहां होली के आयोजन सांकेतिक रूप से किए जाएंगे। एक साथ 20 से ज्यादा लोग नहीं जुटेंगे। गेर और टोलियों में होली खेलने पर रोक लगा दी गई है।

प्रदेश में सबसे ज्यादा केस भोपाल, इंदाैर और जबलपुर में निकल रहे हैं। राज्य में 60% केस सिर्फ इन तीन शहरों में दर्ज किए गए। भोपाल और इंदौर में एक सप्ताह में 45% से ज्यादा एक्टिव केस बढ़ गए हैं। यदि मार्च महीने के 26 दिन के आंकड़े देखें तो अब तक दोनों शहरों में 5 गुना से ज्यादा वृद्धि हो चुकी है। इसलिए ज्यादा पाबंदी यहीं पर लगाई गई हैं। भोपाल और इंदौर में होली के दिन सोमवार को रविवार की तरह अघोषित लॉकडाउन लगाया गया है। भोपाल में हिंदू उत्सव समिति ने पहले ही तय किया है कि सोमवार सुबह 6:15 बजे होली जलाई जाएगी।

इंदौर और भोपाल में हाेलिका दहन के रोक पर विरोध शुरू हो गया है। आम लोगों के साथ-साथ भाजपा नेताओं ने ही इसका विरोध शुरू कर दिया है। होलिका दहन पर रोक लगाने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय नाराज हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि होलिका दहन रोकना अनुचित है। यह बेहद आपत्तिजनक फैसला है। इससे जनता की धार्मिक भावनाएं आहत होंगे। प्रशासन इस पर फिर से विचार करे।

भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने इस फैसले पर चेतावनी दे डाली कि चाहे डंडा मारो… या जेल में डालो… होली भी जलाएंगे और रंग भी खेलेंगे। वहीं, इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने साफ कर दिया कि कोई रियायत नहीं दी जाएगी। यहां शनिवार रात 9 बजे से बाजार बंद हाेंगे, जाे मंगलवार सुबह 6 बजे ही खुलेंगे। इस प्रकार से इंदाैर में 57 घंटे लाॅक रहेगा।

रतलाम, बैतूल और छिंदवाड़ा, खरगोन, विदिशा, उज्जैन, नरसिंहपुर के साथ छिंदवाड़ा जिले के सौंसर में भी रविवार को लॉकडाउन रहेगा है। इसकी वजह से यहां पर भी सांकेतिक रूप से होलिका दहन की अनुमित है। 10 से 20 लोगों को आयोजन में शामिल होंगे। लेकिन होली के दिन जूलुस और गेर निकालने पर पूरी तरह से रोक रहेगी।

खबरें और भी हैं…



Source link