ये गैजेट हेलमेट के टेम्परेचर को 10 से 16 डिग्री सेटीग्रेट तक कम कर सकता है.
हेलमेट को ठंडा रखने वाला गैजेट BluArmor आपको सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसकी कीमत केवल 2,200 रुपये है. जो कि आप आसानी से खरीद सकते है. आपको बता दें सुंदरराजन के इस गैजेट की डिमांड इंडिया ही नहीं बल्कि थाईलैंड, वियतनाम, मलेशिया इंडोनेशिया, कुवैत, सऊदी अरब, दुबई सहित साउथ अमेरिका के देशों में हैं.
कैसे तैयार किया ये गैजेट- कर्नाटक के बेंगलुरु के रहने वाली पी के सुंदरराजन ने IIT मद्रास से ग्रेजुएशन किया है. पास आउट होने के बाद से ही उनके मन में सोसायटी के लिए कुछ खास बनाने की तमन्ना थी. जिसके बाद उनके दिमाग में ऐसा आइडिया आया जो बाइकर्स के दिमाग को ठंडा रख सके. तो फिर देर किस बात की थी सुंदरराजन ने अपनी टीम के साथ मई 2017 में इस गैजेट के प्रोटोटाइप बनाना शुरू किए और करीब 50 प्रोटोटाइप बनाने के बाद आखिर उन्हें सफलता मिली और हेलमेट को ठंडा रखने वाला गैजेट बनकर तैयार हो गया.
BluArmor कैसे करता है काम – सुंदरराजन के अनुसार ये गैजेट हेलमेट में 360 डिग्री तक डायमेंशन में ठंड़क देता है और इसे USB चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकता है. उनके अनुसार BluArmor का बैटरी बैकअप करीब 10 घंटा है. जो बाइकर्स के सिर को राइड करते समय गर्मी भरे मौसम में एकदम ठंडा रख सकता है.कैसे खरीद सकते है BluArmor – हेलमेट को ठंडा रखने वाला गैजेट आपको सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसकी कीमत केवल 2,200 रुपये है. जो कि आप आसानी से खरीद सकते है. आपको बता दें सुंदरराजन के इस गैजेट की डिमांड इंडिया ही नहीं बल्कि थाईलैंड, वियतनाम, मलेशिया इंडोनेशिया, कुवैत, सऊदी अरब, दुबई सहित साउथ अमेरिका के देशों में हैं.