आरपीएफ ने जीता दिल: गिरकर घायल हुई मासूम, माँ की गुहार पर आरपीएफ ने चलती ट्रेन में पहुँचाईं दवाएँ

आरपीएफ ने जीता दिल: गिरकर घायल हुई मासूम, माँ की गुहार पर आरपीएफ ने चलती ट्रेन में पहुँचाईं दवाएँ


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सर.. मेरी छोटी बच्ची चलती ट्रेन में अचानक गिर गई है, उसके मुँह, हाथ और पैरों में चोट लगी है, खून बह रहा है.. जल्दी से दवाएँ भिजवा दीजिए.. नहीं तो मुश्किल हो जाएगी.. आरपीएफ सेल में देर रात को मुंबई-हावड़ा सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन की महिला यात्री की मदद की गुहार सुनने के बाद आरपीएफ के कमांडेंट अरुण त्रिपाठी को मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद आरपीएफ के जवानों ने चलती ट्रेन में दवाएँ महिला यात्री तक पहुँचाईं।

कंट्रोल सेल से प्रधान आरक्षक एबी द्विवेदी के अनुसार गाड़ी नंबर 02321 जब जबलपुर की ओर आ रही थी, उसी समय ट्रेन के कोच नं. एस-6 की बर्थ नं. 47 पर यात्रा कर रही महिला यात्री अमीना ने सूचना दी थी कि उनकी बच्ची ट्रेन में खेलते समय गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।

जिसके बाद उपनिरीक्षक प्रदीप तिवारी ने रेलवे चिकित्सक आरआर कुर्रे से संपर्क कर बच्ची की स्थिति के बारे में बताया और रेलवे अस्पताल के कर्मचारी सुगंध कंदेले व आरपीएफ आरक्षक अकील खान अस्पताल रवाना हुए। इसी बीच ट्रेन जब नरसिंहपुर से जबलपुर स्टेशन के बीच पहुँची ही थी कि आरक्षक अकील खान ने रेलवे अस्पताल से दवाइयाँ लेने के बाद चलती हुई गाड़ी के गार्ड एमएस धुर्वे को दवाइयाँ दीं और गाड़ी में यात्रा कर रही महिला यात्री के पास पहुँचाने का निवेदन किया गया। गाड़ी के मदन महल स्टेशन पहुँचने के पहले ही दवाइयाँ महिला यात्री तक पहुँचा दी गईं। आरपीएफ जवानों के प्रयासों की सभी ने खुलकर सराहना की।

खबरें और भी हैं…



Source link