वकार यूनिस की गिनती सर्वकालिक महान तेज गेंदबाजों में होती है
अपने ही देश के दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस पर आरोप लगाते हुए मोहम्मद आसिफ ने कहा कि वह गेंद से रिवर्स स्विंग पाने के वह धोखा करते थे. उन्होंने कहा कि अपने करियर के ढलान पर ही वकार ने सीखा कि किस तरह रिवर्स स्विंग होती है.
पाकिस्तान के चैनल ARY न्यूज से बातचीत में आसिफ ने कहा कि वकार रिवर्स स्विंग पाने के लिए गेंद के साथ चीट (धोखा) करते थे. उन्होंने कहा, ‘वकार यूनिस को अपने करियर के ज्यादातर वक्त में यह पता नहीं चल पाया कि नई बॉल से गेंदबाजी कैसे करते हैं. उन्होंने अपने करियर के ढलान पर ही थोड़ा बहुत जाना कि नई गेंद से कैसे गेंदबाजी करनी होती है.’
इसे भी पढ़ें, शार्दुल ठाकुर ने जड़ा छक्का तो बल्ला चेक करने पहुंच गए बेन स्टोक्स
आसिफ ने आगे कहा, ‘लोग वकार को रिवर्स स्विंग के मास्टर के रूप में जानते हैं लेकिन वह अपने मार्गदर्शन में कभी कोई ऐसा गेंदबाज नहीं तैयार कर पाए जो सही रिवर्स स्विंग करा सके. ये लोग पिछले 20 वर्षों से कोचिंग में हैं लेकिन उन्होंने कभी ऐसे गेंदबाज तैयार नहीं किए जिनके पास क्वालिटी हो. उनके पास संयोजन बनाने की कमी है. पाकिस्तान के पास बहुत गेंदबाज हैं लेकिन क्वालिटी वाले नहीं।’करियर में 700 से ज्यादा विकेट लेने वाले वकार की गिनती सर्वकालिक महान तेज गेंदबाजों में होती है और वह अपनी रिवर्स स्विंग के लिए काफी मशहूर थे. उन्होंने 87 टेस्ट और 262 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उनके नाम टेस्ट में 373 और वनडे में 416 विकेट दर्ज हैं. वह पाकिस्तान पुरुष टीम के मौजूदा गेंदबाजी कोच हैं.
इसे भी देखें, पंत का स्पेशल शॉट, एक हाथ से जड़ा सिक्स तो हैरानी से देखते रह गए बटलर
साल 2005 में अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर शुरू करने वाले आसिफ ने 23 टेस्ट मैच में 106 विकेट लिए. उनके नाम 38 वनडे में 46 विकेट हैं. उनका क्रिकेट करियर लंबा नहीं चल सका क्योंकि साल 2010 में मैच फिक्सिंग के दोषी पाए जाने के बाद उन्हें बैन कर दिया गया था.