- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- 4 Floors Full In Super Specialty Hospital, 2 ICUs Opened In 5th Floor, Kovid Nodal Officer Said 50 Beds Are Available In The Hospital Right Now, Awareness Of People Is Necessary
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कोविड वार्ड में दो दिन पहले भर्ती मरीजों से मिलने पहुंचे थे।
इंदौर में काेरोना ने डरा रहा है, पिछले तीन दिनों से लगातार 600 से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। यह पूरे कोरोना काल में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और जिले के बाहर से आ रहे मरीजों के कारण अब अस्पतालों में बेड की संख्या सीमित होती जा रही है। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के चार मंजिल की कैपेसिटी फुल है। हालात को देखते हुए अब 5वं फ्लोर के दो आईसीयू को खोल दिया गया है। यहां पर भी 16 मरीज भर्ती हो चुके हैं। हालांकि अभी भी यहां 50 मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था है। इन सबमें एक बड़ी बात यह निकलकर आई है कि अस्पतालों में कुछ ऐसे मरीज भी भर्ती हैं, जिनकी तबीयत नॉर्मल है और वे होम आइसोलेशन में भी रहते हुए ठीक हो सकते हैं। ऐसे मरीजों के कारण भी लगातार बेड की संख्या कम हो रही है। हालांकि कोविड नोडल अधिकारी का कहना है कि उनके पास 58 कोविड अस्पतालों में अभी 50 फीसदी बेड उपलब्ध हैं।
अभी 270 से ज्यादा मरीज भर्ती
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के हेड सुनील शुक्ला ने बताया कि हालात को देखते हुए 5वीं मंजिल पर दो आईसीयू वार्ड शुरू कर दिए गए हैं। यहां पर एक आईसीयू की कैपेसिटी 10 बेड की है। अभी 7वीं मंजिल पर 16 मरीज भर्ती हैं। एक से लेकर 4 फ्लोर पूरी तरह से फुल हैं, इनमें किसी-किसी फ्लोर में वही बेड खाली हैं, जहां से मरीज डिस्चार्ज हो रहे हैं। पहले फ्लोर पर रविवार को पांच पेंशेंट को डिस्चार्ज कर दिया गया, जिससे यहां पर पांच बेड खाली हो गए हैं। सेकंड फ्लोर पर एक और थर्ड पर 3 बेड खाली हैं। अभी हमारे पास 18 से 20 बेड खाली हैं। यहां बेड की कैपेसिटी 300 के करीब है। अभी हमारे पास 50 मरीजों को बेड उपलब्ध करवाने की व्यवस्था है, क्योंकि अभी दो आईसीयू और हमारे पास हैं, जिसे खोलने पर करीब 20 बेड की व्यवस्था हो जाएगी। अभी कुछ बेड जो खाली हैं उसी में मरीजों को शिफ्ट करेंगे, यदि जरूरत पड़ी तो पांचवें फ्लोर पर उपलब्ध दो आईसीयू को खोल दिया जाएगा। अभी हमारे यहां पर 270 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं।
अभी भी हमारे पास 50 फीसदी बेड मौजूद
वहीं, कोविड नोडल अधिकारी अमित मालाकार ने बताया कि हमारे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में बेड उपलब्ध हैं। इसके अलावा भी अन्य अस्पतालों में बेड उपलब्ध हैं। अस्पताल में भर्ती करीब 50 फीसदी मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हो सकते हैं, क्योंकि उन्हें सिर्फ लक्षण है, लेकिन उनकी हालत भर्ती होने लायक नहीं है। बस कोराेना पाॅजिटिव आने के डर के कारण जहां उन्हें जगह मिल रही है, वे भर्ती हो रहे हैं। लोग कुछ चुनिंदा अस्पतालों में ही भर्ती होना चाह रहे हैं, इस कारण उन अस्पतालों में बेड की उपलब्धता कम हो रही है। कल ही हमने 3 नए अस्पतालों को जोड़ा है। चार सरकारी अस्पताल सहित अब हमारे पास 58 कोविड अस्पताल हैं। इनमें हमारे पास करीब 50 फीसदी बेड हैं। बस हमारी लोगों ने यही अपील है कि भर्ती होने लायक कंडीशन पर ही वे अस्पताल में भर्ती हों। लक्षण दिखने से डरकर भर्ती नहीं हों, ऐसे में सिर्फ अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हमने अस्पतालों को भी कहा है कि यदि मरीज की हालत नाॅर्मल है तो उन्हें होम आइसोलेशन के लिए प्रमोट करें।
यह है इंदौर में कोरोना की स्थिति
पिछले तीन दिन से 600 से ज्यादा नए संक्रमित मिले रहे हैं। हर दिन दो मरीजों की जान भी यह वायरस ले रहा है। पिछले तीन दिन में ही 6 मरीजों की मौत के साथ 1834 सक्रमित मिले हैं। शनिवार देर रात 4189 टेस्ट में 603 पाॅजिटिव मिले। 3530 निगेटिव और 22 रिपीट पाॅजिटिव पाए गए। 312 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद एक्टिव मरीजों की 3123 पर पहुंच गई है। अब तक इंदौर में 9 लाख 15 हजार 785 टेस्ट में से 67791 संक्रमित मिले हैं। इनमें 63713 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 955 की जान जा चुकी है। संक्रमण को देख डॉक्टर ने वीडियो जारी कर होली सुरक्षित रहकर मनाने की अपील की है।