- Hindi News
- Local
- Mp
- Chief Ministers Appeal For Holi And Corona Guidelines On Holika Dahan And Holi Issued In Maharashtra, Madhya Pradesh, Rajasthan And Chhattisgarh Including Many Other States
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल/जयपुर/मुंबई7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की अपील- सुरक्षित रहेंगे तो अगली होली खेल लेंगे
देशभर में आज होलिका दहन के साथ ही होली का पर्व शुरू हो जाएगा। इसके बाद सोमवार को होली मनाई जाएगी। इस बीच देश में कोरोना की दूसरी लहर ने सरकार और लोगों के लिए परेशानी बढ़ा दी है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, बिहार समेत कई राज्यों में होलिका दहन और होली को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। कई मुख्यमंत्रियों ने भीड़ में होली न मनाने की अपील की है। एहतियातन कई राज्यों में जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, वहां धारा-144 भी लगाई गई है।
CM शिवराज ने कहा- सभी लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा
मप्र के CM शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाउन और कोरोना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ संडे का लॉकडाउन है। हम कोरोना की रोज समीक्षा कर रहे हैं। सभी तरह की आर्थिक गतिविधियां प्रभावित नहीं होनी चाहिए। वह नियमित चलते रहनीं चाहिए, लेकिन सभी को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि जहां तक कोविड सेंटर खोले जाने की बात है, तो प्रदेश में कोविड सेंटर नहीं खोले जाएंगे। अस्पतालों को बेहतर किया जाएगा। अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बना रहे हैं, ताकि मरीज को सभी सुविधाएं एक ही जगह मिल जाएं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
CM गहलोत बोले- लॉकडाउन से सबका रोजगार बंद हो जाता है, सख्ती करेंगे
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने एक बार फिर सख्ती की चेतावनी दी है, लेकिन प्रदेश में लॉकडाउन लगाने से साफ इनकार कर दिया है। गहलोत ने कहा कि कोरोना को लेकर जनता लापरवाह हो गई है, इसलिए कुछ सख्त कदम उठाए हैं। अगर और सख्ती करनी पड़ी तो हम करेंगे। हम नहीं चाहते कि लॉकडाउन लगे। लॉकडाउन लगाना बहुत ही खतरनाक है। सबका रोजगार बंद हो जाता है। बिना लॉकडाउन लगाए हमें सख्ती करनी पड़ेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
CM बघेल बोले- जान है तो जहान है, सुरक्षित रहेंगे तो अगली होली खेल लेंगे
छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने कहा कि होली हमारा बड़ा त्योहार है, लेकिन कोरोना काल में सुरक्षा के साथ परिवार के लोगों को तिलक लगाकर होली मनाएं। कोरोना बहुत ज्यादा फैल रहा है, जान है तो जहान है, हम सुरक्षित रहेंगे तो अगली होली खेल लेंगे। मैंने पिछली बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। दुर्ग, रायपुर और बेमेतरा में संक्रमितों की स्थिति चिंताजनक है, लेकिन प्रशासन अलर्ट है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
CM उद्धव ठाकरे ने नाइट कर्फ्यू का किया ऐलान, बिना मास्क घूमने पर 500 और थूकने पर 1000 रु. फाइन
महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत बिना मास्क के बाहर घूमने वालों पर जुर्माना 200 से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया है। इसके साथ ही रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू रहेगा। शनिवार से ही लागू होने वाले कर्फ्यू के दौरान बाहर निकलने पर सख्त मनाही रहेगी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को ही नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया था, लेकिन इसकी गाइडलाइन शनिवार को जारी हुई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
CM नीतीश कुमार की अपील- कोरोना के चलते इस बार घर में ही मनाएं होली
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को होली की बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है। होली का यह पवित्र त्योहार लोगों की जिंदगी में खुशियों का नया रंग लेकर आएगा। यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि बिना किसी भेदभाव के लोग एक-दूसरे के प्रति प्रेम व सद्भाव का व्यवहार रखते हैं, आपस में मिलकर खुशियां बांटते हैं। उन्होंने कहा- कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सभी लोग घर के अंदर ही होली का त्योहार मनाएं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
झारखंड: राजधानी रांची में निषेधाज्ञा लागू, 30 अप्रैल तक भीड़ लगाने और सभी धार्मिक-सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। लोग घर से बाहर झुंड बनाकर होली ना खेले, कहीं भीड़ ना लगे, इसलिए सदर एसडीओ समीरा एस ने पूरे सदर अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा लगा दी है। पहले 29 मार्च तक निषेधाज्ञा लागू की गई थी। अब इसे बढ़ाकर 30 मार्च कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।