किसान की किस्मत स्वाहा: फसल काटते समय हार्वेस्टर की चिंगारी से लगी आग, 50 बीघा की फसल राख

किसान की किस्मत स्वाहा: फसल काटते समय हार्वेस्टर की चिंगारी से लगी आग, 50 बीघा की फसल राख


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

विदिशा8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

खेत में आग लगने के बाद भी किसान फसल बचाने के लिए काटकर पास में पटकता रहा।

  • तीन किसानों के खेत में लगी आग, हार्वेस्टर भी जला, लाखों का नुकसान

मेहनत के पसीने से तैयार की गई गेहूं की फसल हार्वेस्टर की चिंगारी से लगी आग से जलकर खाक हो गई। लगभग 50 बीघा की फसल में आग लगने के बाद किसान उसे बचाने का अंतिम समय तक प्रयास करता रहा। विदिशा जिले की शमशाबाद तहसील के गांव पिपरिया अजीत में हार्वेस्टर से खेत में गेहूं की फसल काटते समय निकली चिंगारी से आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के खेतों की फसल को भी अपने चपेट में ले लिया। इस आग से फसल काट रहा हार्वेस्टर, ट्रैक्टर ट्रॉली और आसपास की फसल जलकर खाक हो गई।

करारिया थाना के पिपरिया अजीत गांव के खेतों में शनिवार दोपहर में उस वक्त आग लग गई जब किसान अपनी फसल हार्वेस्टर से कटवा रहे थे। हार्वेस्टर से चल रही कटाई के समय अचानक खेत में आग लगी और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग कुछ ही देर में एक खेत से आग दूसरे खेत में पहुंच गई। आग की चपेट में करीब 50 बीघा जमीन की फसल आ गई। सभी खेतों में गेहूं की फसल खड़ी थी। लाखों रुपए की उपज जलकर राख हो गई। वहीं हार्वेस्टर भी पूरी तरह जल गया। खामखेड़ा चौकी प्रभारी संजयसिंह ने बताया कि किसान विजय करण के खेत में हार्वेस्टर चल रहा था। उसी वक्त आग लग गई। आग से विजय करण, पप्पू मीणा और लखनलाल शर्मा के खेत की फसल जल गई।

आग को काबू पाने में डेढ़ घंटा समय लगा

किसान विजय करण के खेत में हार्वेस्टर चल रहा था। हार्वेस्टर से कटाई के समय चिंगारी निकली और खेत में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समय पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग को काबू पाने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा। मौके पर दो फायर ब्रिगेड पहुंची।

हार्वेस्टर भी जल गया

हार्वेस्टर भी जल गया

खबरें और भी हैं…



Source link