कोरोना इफेक्ट: CM निवास पर शिवराज सिंह नहीं रंग गुलाल नहीं उड़ाएंगे; बोले इस बार जनता के साथ नहीं परिवार के साथ ही मनाऊंगा होली

कोरोना इफेक्ट: CM निवास पर शिवराज सिंह नहीं रंग गुलाल नहीं उड़ाएंगे; बोले इस बार जनता के साथ नहीं परिवार के साथ ही मनाऊंगा होली


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chief Minister Shivraj Singh Chauhan Holi Will Play With Flowers Instead Of Color At CM Residence

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वर्ष 2018 में शिवराज सिंह चौहान ने कुछ इस तरह होली मनाई थी। – फाइल फोटो

  • सीएम निवास पर होली पर होने वाले कार्यक्रम रद्द कर दिए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार जानता के साथ मिलकर होली नहीं मनाएंगे। मुख्यमंत्री निवास पर कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा। उत्सव और आनंद हमारी परंपरा है लेकिन जब आपात स्थिति हो, तो इनको मनाने के तरीके बदलने होंगे।

उन्होंने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश की जनता से होली तथा अन्य त्यौहारों पर संयम और अनुशासन बनाए रखने की अपील करता हूं। मैंने भी इस बार होली रंगों के साथ न मनाने का फैसला लिया है।

मैं हर साल होली जनता के साथ मनाता था। जहां रंग होते थे। लोक गीत होते थे। मिठाई होती थी, लेकिन इस बार रंगों के साथ होली न मनाने का मैंने फैसला लिया है। इस बार सिर्फ परिवार के साथ ही होली की जश्न मनाऊंगा।

सभी को होली की शुभकामनाएं

शिवराज ने प्रदेश वासियों से ‘मेरी होली-मेरे घर’ का पालन करते हुए घर पर ही होली मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भी प्रतिवर्ष उत्साह से सभी लोगों के साथ होली मनाता था। इस वर्ष कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मैंने ‘मेरी होली-मेरे घर’ का पालन करते हुए परिवार के साथ ही होली मनाने का निर्णय लिया है। सभी को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

कोरोना को रोकने के लिए राज्य शासन पूरी तरह से तैयार

प्रदेश में कोरोना तेजी से फैल रहा है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, बैतूल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, खरगोन, रतलाम, खंडवा और विदिशा में प्रकरण बढ़ रहे हैं। इसे रोकने के लिए सावधानी, सतर्कता और अनुशासन की जरूरत है।

राज्य शासन कोरोना संक्रमण को रोकने और प्रभावितों के इलाज के लिए पूरी तरह से तैयार है। पीपीई किट जैसी सभी जरूरी सामग्री, ऑक्सीजन, पर्याप्त आवश्यक बैड उपलब्ध हैं। शासकीय के साथ-साथ निजी अस्पतालों का भी इस लड़ाई में सहयोग लिया जा रहा है। निजी अस्पतालों की दरें तय कर दी गईं हैं। कोई भी लूट-खसोट नहीं कर सकेगा। गरीबों का नि:शुल्क इलाज कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

कोरोना के विरुद्ध हम सब एक हैं का संदेश देना जरूरी

शिवराज ने कहा कि मैं धर्मगुरुओं, राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों से अपील करता हूं कि सभी कोरोना के विरुद्ध इस युद्ध में एकजुट होकर परिस्थितियों का सामना करें। यह संदेश दें कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में हम सब एक हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link