कोरोना कई दूसरी लहर को लेकर प्रशासन सख्त: नहीं चलेंगी सिटी बसें, स्टेशन पर ऑटो की सुविधा नहीं, लॉकडाउन में जरूरी काम करने में पर परेशानी

कोरोना कई दूसरी लहर को लेकर प्रशासन सख्त: नहीं चलेंगी सिटी बसें, स्टेशन पर ऑटो की सुविधा नहीं, लॉकडाउन में जरूरी काम करने में पर परेशानी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • City Buses Will Not Run, No Auto Facility At The Station, Trouble In Doing Essential Work In Lockdown

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आज रविवार को होने वाले लॉकडाउन और कल धुरेड़ी पर न तो सिटी बसें चलेंगी और न ही रेलवे स्टेशन पर प्री-पेड ऑटो की सुविधा यात्रियों को मिल पाएगी। सिटी ट्रांसपोर्ट संचालित करने वालों का कहना है कि उन्हें बसों का संचालन करने के बारे में प्रशासन की ओर से कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिली है, इसलिए आज और कल सिटी बसों का संचालन नहीं होगा। इसी प्रकार आज लॉकडाउन और कल धुरेड़ी को देखते हुए ऑटो का संचालन भी बंद रहेगा। ऐसे में रेलवे स्टेशन जाने और आने वालों को निजी वाहनों का उपयोग करना होगा।

कोरोना संक्रमित के घरों पर स्टीकर चिपका रहा निगम
कोरोना संक्रमण से प्रभावित परिवारों के घरों में समझाइश एवं बचाव संबंधी स्टीकर्स लगाकर परिवार के सभी सदस्यों को जागरूक करने का कार्य निगम द्वारा िकया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना प्रभावित इलाकों में कोरोना संक्रमण से बचने और दूसरों को भी बचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।निगमायुक्त संदीप जीआर ने बताया कि शहर के सभी क्षेत्रों के साथ कोविड-19 के संक्रमण से प्रभावित घरों में भी सेनिटाइजेशन का कार्य करवाया जा रहा है, जिससे कि कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो सके।

होलिका प्रतिमाओं पर लॉकडाउन इफेक्ट, औसत से कम बिक्री
भास्कर समाचार सेवा, जबलपुर। होली पर लॉकडाउन का सभी ओर असर है। होलिका की प्रतिमाओं पर भी इसका असर पड़ा। आमतौर पर शहर में चौराहों से लेकर गलियों तक जितनी होलिका प्रतिमाएँ रखी जाती हैं इस बार उतनी नहीं रखी जाएँगी। इसकी वजह यह भी है कि इस बार होलिका की प्रतिमाओं की बिक्री कम हुई है।

मूर्तिकारों के अनुसार और सालों की तरह प्रतिमाएँ तो पूरे आकर्षण के साथ बनाई गई हैं, इनको सँवारा भी पूरी नजाकत के साथ लेकिन बिक्री पर असर है। कोरोना का इफेक्ट प्रतिमाओं की बिक्री में पड़ा है। लॉकडाउन में तमाम तरह की बंदिशों का असर प्रतिमाओं की बिक्री पर भी रहा।

गोहलपुर निवासी मूर्तिकार प्रहलाद कहते हैं कि जितनी बिक्री पिछले साल हुई थी उससे एकदम आधी है। ज्यादातर लोग घर में ही होलिका दहन के लिए मूर्तियाँ लेकर गए हैं, समिति वाले कम आये। कोरोना का प्रभाव अभी कम नहीं हो सका है।

नियमों की अनदेखी करने पर होटल संचालक पर मामला दर्ज
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिला दण्डाधिकारी द्वारा धारा 144 लागू कर रेस्टॉरेंट, होटल, ढाबा में लोगों को बैठाकर खिलाने हेतु प्रतिबंधित किया गया है। इस आदेश का उल्लंघन करते हुए बड़ी ओमती स्थित होटल रियाज का मालिक अल्ताफ मोहम्मद उम्र 34 वर्ष निवासी बड़ी ओमती द्वारा अपने रेस्टॉरेंट में लोगों को बैठाकर भोजन परोसा जा रहा था जिसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। वहीं मास्क न पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वाले 1827 व्यक्तियों से डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link