कोरोना का संक्रमण बेकाबू: 10 दिन में कोरोना के 1348 नए केस आए सामने, 10 ने तोड़ा दम, 610 ही हो पाए ठीक

कोरोना का संक्रमण बेकाबू: 10 दिन में कोरोना के 1348 नए केस आए सामने, 10 ने तोड़ा दम, 610 ही हो पाए ठीक


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना के बढ़ते मामले डराने वाले हैं। जनवरी व फरवरी में 1100 के लगभग मामले थे, जो पिछले 10 दिनों में 1348 हो गए।

  • दो महीने में जितने आए थे मरीज, उससे अधिक पिछले दस दिन में हो गए संक्रमित
  • पांच दिन में हुई 9 मौतें, रोज दो लोग कोरोना संक्रमित तोड़ रहे दम

कोरोना को रोकने के इंतजाम दिखावटी साबित हो रहे हैं। लॉकडाउन से पहले बाजारों में उमड़ रही भीड़ रोकने का कोई इंतजाम नहीं दिख रहा है। आलम ये है कि सप्ताह में 32 घंटे का लॉकडाउन छह दिन की बेपरवाही में हवा हो जा रही है। पिछले 10 दिनों में जिले में 1348 नए संक्रमित सामने आए। ये आंकड़ा इस कारण चिंता बढ़ाने वाली है कि जनवरी और फरवरी के दो महीने में आए मामले से भी ये अधिक है। पिछले 10 दिनों में इतने ही लोगों की मौत हुई है। उसमें भी नौ मौतें पिछले पांच दिनों में हुई है।

कोरोना का चित्कार एक बार फिर सुनाई देने पड़ा है। अपनों के खोने और आखिरी बार भी न देख पाने का दर्द भारी पड़ने लगा है। हाेली से पहले लॉकडाउन और बंदिशाें के बाद बाजार खुलते ही कोरोना प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ा दी जाती है। रविवार को जिले में 159 नए लोग कोरोना से संक्रमित हुए। वहीं 111 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। पिछले 24 घंटे में दो लोगों की मौत से कुल आंकड़ा 262 पहुंच गई। जिले में रिकवरी रेट घटकर 92.55 प्रतिशत पर आ गया। जिले में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 1129 पर पहुंच गई है।

पिछले 10 दिनों में कोरोना की रफ्तार चिंता बढ़ाने वाली
तारीख केस स्वस्थ रिकवरी रेट प्रतिशत में मौत
28 मार्च 159 111 92.55 02
27 मार्च 172 92 92.75 02
26 मार्च 159 61 93.12 02
25 मार्च 156 68 93.60 02
24 मार्च 109 43 94.03 01
23 मार्च 143 61 94.36 00
22 मार्च 124 49 94.78 01
21 मार्च 102 52 95.17 00
20 मार्च 108 32 95.42 00
19 मार्च 116 41 95.83 00

जुर्माना वसूलने तक सीमित हो गया है अभियान
जिले में कोरोना प्रोटोकाल के उल्लंघन के नाम पर भी दिखावटी कार्रवाई हो रही है। प्रशासन का भी जोर सिर्फ जुर्माना वसूलने तक सीमित रह गया है। पिछले 24 घंटे में प्रशान ने 1 हजार 884 लोगाें से 1.31 लाख रुपए का जुर्माना वसूला। वहीं 23 दुकानों को सील किया गया। जबकि पुलिस ने 500 से अधिक लोगों का चालान बनाते हुए 50 हजार रुपए से अधिक जुर्माना वसूला।

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर हुई कार्रवाई

  • मदनमहल टीआई नीरज वर्मा के मुताबिक कालीमठ रोड राम मंदिर के पास गायत्री जनरल स्टोर का मालिक दीपक असाटी किराना दुकान खोले मिला। उसके खिलाफ धारा 188 भादवि एवं 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
  • ओमती टीआई एसपीएस बघेल के मुताबिक ओमती चौक घंटाघर के पास राजा मटन शॉप की दुकान का मालिक बदरूद जमा मटन बेचते हुए मिला। उसके खिलाफ धारा 188, 269 भादवि एवं 54 आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा 3 महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
  • गोहलपुर टीआई आर.के. गौतम के मुताबिक गोहलपुर तिराहे पर रामकुमार सोंधिया अपनी लस्सी की दुकान खोले मिला। रामकुमार के खिलाफ धारा 188 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण दर्ज किया गया।
  • ग्वारीघाट टीआई विजय कुमार परस्ते के मुताबिक रामपुर की ओर से एक बाइक एमपी 20 एमयू 3094 पर सवार युवकों को रोका, तो वे भागने लगे। चंडी माता मंदिर के पास गिर गए। युवक दुर्गा नगर निवासी शहनवाज खान और तीन नाबालिग थे। चारों के खिलाफ धारा 188 भादवि का अपराध प्रकरण दर्ज किया गया।
  • टीआई संजीवनी नगर भूमेश्वरी चौहान के मुताबिक दोपहर 12 बजे शाही नाका में शुभम जैन अपनी किराना दुकान खोले मिला। शुभम जैन के खिलाफ धारा 188 भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया।

खबरें और भी हैं…



Source link