Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दतिया4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- जिले में पांच नए कोरोना के मरीज मिले
दतिया में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें दतिया शहर से कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र भारती भी शामिल है। पूर्व विधायक भारती बीते रोज दिल्ली प्रवास पर गए थे। दिल्ली से वापस आने पर पूर्व विधायक का स्वास्थ्य खराब हुआ। इसके बाद जब उन्होंने स्वास्थ्य की जांच कराई तो चिकित्सकों ने कोरोना जांच कराने की सलाह दी। इस जांच में वो पॉजिटिव निकले है। उन्हें उचित उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा रिछारा फाटक, ग्राम सिनोसा, झिरका बाग दतिया, हनुमान गढ़ी दतिया के चार अन्य मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले। इन सभी का उपचार शुरू हो चुका है।