गृह क्लेश में युवक ने दी जान: जनकताल के बाहर खड़ी की बाइक, मोबाइल निकालकर जमीन पर रखा और कूद गया, डूबने से हुई मौत

गृह क्लेश में युवक ने दी जान: जनकताल के बाहर खड़ी की बाइक, मोबाइल निकालकर जमीन पर रखा और कूद गया, डूबने से हुई मौत


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जनकताल के बाहर से पुलिस लापता यूसुफ की तलाश करते हुए, कई घंटों की मशक्कत के बाद मिला शव

  • गृहक्लेश के चलते परेशान था युवक
  • रविवार दोपहर की घटना, शाम को मिला शव
  • बहोडापुर थानाक्षेत्र स्थित जनकताल की घटना

गृह क्लेश से परेशान एक युवक ने जनकताल में कूदकर जान दे दी है। घटना रविवार दोपहर बहोड़ापुर जनकताल की है। घटना का पता दोपहर में उस समय लगा जब लोगों ने मृतक की बाइक व मोबाइल तालाब के बाहर रखे देखे। घटना की सूचना मिलते ही बहोड़ापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। दो घंटों की मशक्कत के बाद शव तालाब से मिल सका है। पुलिस ने शव का निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।

बहोड़ापुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि जनकताल के पास एक युवक ने पानी में छलांग लगा दी है और उसकी बाइक व मोबाइल बाहर रखा हुआ है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तालाब में छानबीन शुरू की। इधर बाइक से पता लगा कि वह मेवाती मोहल्ला इस्लाम पुरा निवासी यूसुफ खान की है। जनकताल में छलांग लगाने वाला भी वही है। लगातार 2 घंटे तक गोताखोरों ने तलाश किया तब जाकर 18 फीट गहराई में यूसुफ का शव झाड़ियों में अटका मिला। शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने जांच के बाद पोस्टमार्टम कराया है और शव का परिजन के सुपुर्द कर दिया है।

18 फीट की गहराई में शव मिलने के बाद उसे रस्सी से बाहर खींचते हुए रेस्क्यू टीम के सदस्य

18 फीट की गहराई में शव मिलने के बाद उसे रस्सी से बाहर खींचते हुए रेस्क्यू टीम के सदस्य

घर से हंसते हुए निकला था यूसुफ

बताया गया है कि यूसुफ खान पुरानी छावनी में एक स्टोन फैक्ट्री में काम करता था। रविवार को लॉकडाउन के चलते उसकी छुट्‌टी थी। वह सुबह 9 बजे बाइक लेकर घर से बाजार जाने की कहकर निकला था, लेकिन इसके बाद लौटा ही नहीं। अभी परिजन उसकी तलाश कर रहे थे तभी उसकी बाइक जनकताल के पास खड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि यूसुफ के घर में कुछ दिन से झगड़े हो रहे थे। जिस कारण वह परेशान था। प्राथमिक जांच में यही कारण खुदकुशी के पीछे नजर आ रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link