ग्वालियर में शतक की ओर कोरोना: रविवार काे 95 संक्रमित मिले, एक की मौत, 4 महीने बाद आए 90 से ज्यादा संक्रमित

ग्वालियर में शतक की ओर कोरोना: रविवार काे 95 संक्रमित मिले, एक की मौत, 4 महीने बाद आए 90 से ज्यादा संक्रमित


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बाजारों में भीड़ का यह आलम है तो कोरोना संक्रमण को कैसे फैलने से रोका जा सकता है, न मास्क पहने हुए हैं न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है

  • लगातार बढ़ता ही जा रहा है कोरोना संक्रमित का आंकड़ा
  • कुल संक्रमित 18932 हो गए हैं और कुल मौत का आंकड़ा 316 पर पहुंच गया

हर दिन के साथ ग्वालियर में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। रविवार को 95 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि एक संक्रमित की उपचार के दौरान मौत हुई है। नवंबर 2020 के बाद यह पहला मौका है जब 90 से अधिक संक्रमित ग्वालियर में सामने आए हैं। लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण ही रविवार को एक दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। जिस गति से कोरोना संक्रमित बढ़ रहे हैं उससे आशंका है कि आने वाले दिनों में यह संख्या 100 के पार जा सकती है। क्योंकि लोग अभी भी बाजारों में बिना मास्क व सोशल डिस्टेंस के घूम रहे हैं।

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के कारण संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पहले प्रदेश के भोपाल, इंदौर व जबलपुर में एक दिन का लॉकडाउन लगाया गया था, पर स्थिति बिगड़ने पर अब 9 जिलों तक यह लॉकडाउन पहुंच गया है। ग्वालियर में भी लगातार संक्रमित की संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार को 904 सैंपल में से 95 नए संक्रमित मिले हैं। बीते 6 दिन में 450 संक्रमित सामने आने के बाद जिला प्रशासन की चिंता बढ़ने लगी है। रविवार को 95 नए संक्रमित आने के बाद कुल संक्रमित की संख्या 18932 पहुंच गई है। रविवार को एक संक्रमित 72 वर्षीय आरपी बाथम निवासी ओल्ड हाईकोर्ट की उपचार के दौरान मौत हुई है। वह 19 मार्च को कोरोना संक्रमित निकले थे और 24 मार्च को उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद रविवार दोपहर उन्होंने दम तोड़ दिया।

कोरोना को रोकने सड़कों पर सख्ती

लगातार बढ़ते कोरोना को रोकने के लिए अब जिला प्रशासन और पुलिस सख्ती पर उतर आई है। शनिवार को 12 घंटे में पुलिस ने 1472 लोगों के सिर्फ मास्क न पहनने पर चालान कर बता दिया है कि मास्क नहीं पहनने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। इसके साथ ही बाजारों में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों पर भी चालान किए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link