दो जगह भभकी आग: इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लगने से एलईडी पैनल सहित इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस जलकर राख, मैदान में लगी आग को बुझाने में टीम के छूटे पसीने

दो जगह भभकी आग: इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लगने से एलईडी पैनल सहित इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस जलकर राख, मैदान में लगी आग को बुझाने में टीम के छूटे पसीने


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Electronic Device Including LED Panel Burnt To Ashes Due To Fire In Electronic Showroom, Team Left Sweat To Extinguish Ground Fire

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शोरूम में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया है।

गर्मी की शुरुआत होते ही आगजनी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। सुबह आरएनटी मार्ग पर एक शोरूम में आग लग गई। वहीं, मालवा मिल स्थित न्यू देवास रोड पर खाली मैदान में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दोनों की जगह पर फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी अनुसार आरएनटी मार्ग के सिल्वर सिंचोरा स्थित एसबी सिनर्जी शोरूम में सुबह करीब साढ़े 7 आग भभकी थी।शोरूम से धुआं उठता देख तत्काल लोगों ने पुलिस और फायर टीम को सूचना दी। आग की जानकारी लगते ही शोरूम संचालक भी मौके पर पहुंच गए। जब तक टीम आग पर काबू पाती, भीतर रखा इलेक्ट्रॉनिक आयटम जलकर राख हो गए। शोरूम में एलईडी पैनल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस रखी हुई थी।

खुले मैदान में लगी आग से मची अफरा-तफरी
मिली जानकारी अनुसार आग की दूसरी घटना न्यूज देवास रोड स्थित दुकानों के पीछे पड़े खाली मैदान में हुई। सुबह यहां अज्ञात कारणों से सूखे कचरे में आग लग गई। आग को बढ़ता देख दुकानदारों ने तत्काल पुलिस और फायर टीम को सूचना दी। यहां पर टीम को आग बुझाने मंे काफी मशक्कत करना पड़ी, कारण हवा चलने से आग तेजी से फैल रही थी।

खबरें और भी हैं…



Source link