परियोजना का दौरा: काेयले में ‘कालिख’ की आशंका, ऊर्जा मंत्री ने हथौड़े से फोड़ा तो पत्थर निकला

परियोजना का दौरा: काेयले में ‘कालिख’ की आशंका, ऊर्जा मंत्री ने हथौड़े से फोड़ा तो पत्थर निकला


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने दूसरे दिन शनिवार को भी संत सिंगाजी परियोजना का दौरा किया। सुबह 10 बजे परियोजना पहुंचे मंत्री ने सबसे पहले सीएचपी (कोल हैंडलिंग सिस्टम) सहित कोयले से निकलने वाले बड़े-बड़े पत्थरों की जांच की। यहां उन्हें गुणवत्ताहीन कोयला होने की आशंका हुई।

मंत्री ने हथौड़ा उठाया और कोयला फोड़ने लगे तो इसमें कोयला कम पत्थर निकला। इस पर मंत्री ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता एमएल पटेल से कहा कि इसमें से क्वांटिटी कैसे निकाली जाती है और पत्थरों का क्या किया जाता है। अफसर बोले- पत्थर की क्वांटिटी निकालकर हम वापस भेज देते हैं। इसी दौरान अन्य जगह पत्थरों के ढेर देखकर ऊर्जा मंत्री नाराज हुए और कहा कि मुझे इसकी रिपोर्ट शाम तक चाहिए।

खबरें और भी हैं…



Source link