पहल: शहर में वायु की गुणवत्ता पर रखी जाएगी नजर, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के साथ नगर निगम व अन्य विभागों का करार

पहल: शहर में वायु की गुणवत्ता पर रखी जाएगी नजर, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के साथ नगर निगम व अन्य विभागों का करार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Air Quality Will Be Monitored In The City, Agreement Of Municipal Corporation And Other Departments With Pollution Control Board

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली ने जबलपुर को उन शहरों में शामिल किया है, जहाँ पर वायु गुणवत्ता में लगातार गिरावट आ रही है। यहाँ वायु की गुणवत्ता को खराब माना गया है। 10 लाख से अधिक अबादी वाले शहरों में वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु नॉन अटेन्मेन्ट सिटी घोषित किया गया है।

अब यहाँ पर लगातार वायु गुणवत्ता पर नजर रखी जाएगी। इसको बेहतर बनाए रखने के लिए जरूरी कदम भी उठाए जाएँगे। बीते दिवस इसी को लेकर एक करार भी किया गया है। नॉन अटेन्मेन्ट सिटी में वायु प्रदूषण में सुधार के लिए गत दिवस वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से करार किया गया है।

इस वीडियो कॉन्फेंसिंग में केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर, अध्यक्ष केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली हरदीप सिंह डांग, सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल, आयुक्त नगर पालिक निगम संदीप जीआर, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड क्षेत्रीय अधिकारी आलोक जैन एवं इंस्टीट्यूट ऑफ रेप्यूट भोपाल के बीच तकनीकी सहयोग हेतु एमओयू साइन किया गया है।

इस करार के मायने यही हैं कि पूरी तरह से तकनीकी सहयोग के साथ वायु की गुणवत्ता पर सुधार के लिए कार्य किया जाएगा। अलग-अलग जगहों पर इसको लेकर मॉनीटरिंग भी की जाएगी। निर्धारित प्लान के अनुसार इस दिशा में कार्य होगा।

खबरें और भी हैं…



Source link