Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दतिया12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हवालत में बैठा आदतन अपराधी चुलबुल
- एक साल से फरार था आदतन अपराधी
दतिया जिले की पुलिस ने तीन हजार का इनामी बदमाश को दबोच लिया। यह बदमाश पिछले एक साल से फरार चल रहा था। भांडेर के बजरिया मोहल्ला निवासी प्रशन्न उर्फ चुलचुल दूरवार आदतन अपराधी है। उक्त बदमाश पर दतिया जिले के भांडेर थाना, ग्वालियर जिले के मुरार थाना और यूपी के झांसी जिले के थानों में कुल 27 अपराध दर्ज है।
उल्लेखनीय है कि एक साले पहले 4 मार्च 20 को खिरिया काडोर थाना पंडोखर निवासी फरियादी विनोद कुमार अहिरवार पिता राम सिंह अहिरवार पुलिस थाने में प्रसन्न उर्फ चुलचुल दूरवार निवासी भांडेर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि उक्त बदमाश पत्रकारिता की आड़ में अवैध वसूली कर पैसा मांग रहा है। पैसा न देने पर गाली गलौज करता है व जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस शिकायती आवेदन पर बदमाश के खिलाफ थाना भांडेर में अलग-अलग धाराओं सहित एससीएसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। इसके बाद से चुलचुल दूरवार लगातार फरार चल रहा था।
पुलिस लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास करती आ रही थी। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 3000 रुपए का इनाम पुलिस अधीक्षक दतिया द्वारा घोषित किया गया था। भांडेर थाना प्रभारी विजय सिंह लोधी को मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी प्रसन्न उर्फ चुलचुल दूरवार पुत्र बेनी प्रसाद (उम्र 46 साल) निवासी बजरिया मोहल्ला भांडेर बस स्टैंड दतिया पर घूम रहा है। पुलिस की दबिश के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
परिवार की महिला के नाम से न्यूज चैनल किया चालू
उक्त निगरानीशुदा बदमाश ने अपने परिवार की एक महिला के नाम से रतनगढ़ टाइम्स प्राइवेट न्यूज चलाने लगा और स्वयं चैनल का चीफ एडिटर व पत्रकार बताता था। उक्त बदमाश पर कुल 27 अपराध दर्ज हैं।