भारत ने 300 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अब तक सबसे ज्यादा 32 मैच खेले हैं. (AFP)
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में भारतीय बल्लेबाज रंग में नजर आ रहे हैं. दोनों मुकाबलों में भारत ने 300+ स्कोर किया है. टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करते हुए ऐसा करने में सबसे बेहतर टीम है. उसने 300 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 32 में सबसे ज्यादा 19 मैच जीते हैं.
वहीं, वनडे की नंबर-1 टीम इंग्लैंड भी इस मामले में भारत से बहुत पीछे नहीं है. उसने 19 बार 300 या उससे ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा किया है. इस दौरान उसने 12 मैच जीते, 6 हारे और एक टाई रहा है. यानी जीत के प्रतिशत की बात करें तो वो टीम इंडिया से बेहतर है. इंग्लैंड ने 300 से ज्यादा रन को चेज करते हुए भारत के 59% के मुकाबले 63 फीसदी मैच जीते हैं. वहीं, ओवरऑल विनिंग पर्सेंटेज की बात करें आयरलैंड भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमों से भी आगे है. उसने 300 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 में से चार मैच जीते हैं. यानी 80 फीसदी मैच उसकी झोली में आए हैं.
पढ़ें, गौतम गंभीर बोले-गेंदबाज बॉलिंग मशीन बनकर रह जाएंगे, जानें इसकी वजह
पाकिस्तान ने 300+ स्कोर का पीछा करते हुए 50 फीसदी मैच जीतेभारत (19), इंग्लैंड (12) के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 300+ स्कोर का पीछा करते हुए 11 मैच जीते हैं. श्रीलंका इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है. उसने 18 में से 10 जीते हैं. यानी 300 से ज्यादा रन का चेज करते हुए अपने 55 फीसदी मुकाबले जीते हैं. पाकिस्तान इस मामले में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, न्यूजीलैंड से भी पीछे है. उसने ऐसा करते हुए 14 में से सात मैच जीते और इतने ही हारे हैं. यानी 50 फीसदी मैच जीते हैं. 300 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछे करने वाली शीर्ष आठ टीमों में पाकिस्तान का विनिंग पर्सेंटेज सबसे कम है.