मजदूरों से भरी बस पलटी, 17 घायल: खजरी खिरिया बायपास पर बाइक सवार को बचाने में रेलिंग से टकरा कर पलटी बस, कछपुरा मालगोदाम जा रहे थे मजदूर

मजदूरों से भरी बस पलटी, 17 घायल: खजरी खिरिया बायपास पर बाइक सवार को बचाने में रेलिंग से टकरा कर पलटी बस, कछपुरा मालगोदाम जा रहे थे मजदूर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • The Bus Overturned After Ramming Into The Railing To Save The Bike Rider On Khajri Khiria Bypass, Workers Were Going To Kachpura Malgodam

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • माढ़ोताल क्षेत्र के खजरी खिरिया बायपास पर रविवार सुबह हुआ हादसा
  • घटनास्थल पर गोहलपुर व माढ़ोताल थाने का बल पहुंचा, घायलों को विक्टोरिया जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

कछपुरा मालगोदाम में काम करने जा रहे मजदूरों से भरी बस एमपी 20 पीए 0807 पलट गई। हादसा माढ़ोताल क्षेत्र के खजरी खिरिया बायपास पर सुबह 9.30 बजे हुुई। घटना में 17 मजदूरों को चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा बाइक सवार को बचाने के चलते हुआ। स्पीड में ड्राइवर ने बस का ब्रेक लगाया, जिसके चलते बस रेलिंग से टकरा कर पलट गई।

जानकारी के अनुसार बस बुढ़ागर के अरविंद तिवारी की है। गांधीग्राम से 35 मजदूरों काे लेकर बस कछपुरा मालगोदाम के लिए रवाना हुई थी। घायलों के मुताबिक ड्राइवर तेज रफ्तार में बस चला रहा था। खजरी-खिरिया बायपास पर क्रासिंग है। अचानक बस के सामने एक बाइक सवार आ गया। इसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने ब्रेक लगाई। स्पीड अधिक होने की वजह से बस लहराते हुए रेलिंग से टकराकर पलट गई।

हादसे में घायल मजदूरों ने बताया कि तेज रफ्तार में थी बस।

हादसे में घायल मजदूरों ने बताया कि तेज रफ्तार में थी बस।

हादसे के बाद मच गई चीख-पुकार
बस पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। 17 मजदूरों को चोटें आई हैं। आसपास के लोग मदद को दौड़े और एक-एक घायलों काे बस से निकाला। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर गोहलपुर व माढ़ोताल पुलिस भी पहुंच गई। घायलों को तुंरत विक्टोरिया जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहीं कुछ को दमोहनाका स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। टीआई माढ़ोताल रीना पांडे के मुताबिक हादसे में किसी भी मजदूर को अधिक चोटें नहीं आई है।
हाइवे पर लगा जाम, पुलिस ने बस को रोड से अलग कराया
हादसे के बाद हाइवे पर वाहनों की लाइन लग गई। पुलिस ने साइड से एक-एक वाहनों को निकाला। लगभग एक घंटे तक आवागमन अवरूद्ध रहा। हादसे की खबर पाकर आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में जमा हो गए। ग्रामीणों का कहना था कि यहां आए दिन हादसे होते हैं। क्रासिंग होने के बावजूद सड़क निर्माण कंपनी ने यहां अंडर ब्रिज नहीं बनाया। इस कारण यहां हादसे का खतरा लगातार बना रहता है।
हादसे में ये हुए घायल
बुढ़ागर निवासी राममनोहर साहू (62), रामुर निवासी आनंद केवट (23), दिलीप पटेल (37), गांधीग्राम बुढ़ागर निवासी दिलीप कोल (29), रामपुर निवासी जय किशोर (29), सुखलाल (38), सुरेंद्र कोल (21), लक्ष्मण कोल (19), छोटेलाल कोल (50), राज केवट (20), विनोद केवट (28), विजय कोल (23), गोलू कोल (20), विनय केवट (30), सोमनाथ कोल (32), नोखेलाल केवट (53), शीतल प्रसाद केवट (60)शामिल हैं। माढ़ोताल पुलिस ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।

बस पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची।

बस पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची।

बस पूरी तरह से खटारा हालत में है।

बस पूरी तरह से खटारा हालत में है।

हादसे के बाद मौके पर लगी भीड़।

हादसे के बाद मौके पर लगी भीड़।

सड़क पर पहिए का निशान, जो ब्रेक लगाने के चलते बना है।

सड़क पर पहिए का निशान, जो ब्रेक लगाने के चलते बना है।

बस में आगे का शीशा तोड़कर मजदूरों को बाहर निकाला गया।

बस में आगे का शीशा तोड़कर मजदूरों को बाहर निकाला गया।

खबरें और भी हैं…



Source link