लॉकडाउन का असर: भेड़ाघाट, बरगी समेत सभी पर्यटन स्थल रहेंगे लॉक

लॉकडाउन का असर: भेड़ाघाट, बरगी समेत सभी पर्यटन स्थल रहेंगे लॉक


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इस बार होली में भेड़ाघाट, बरगी समेत सभी पर्यटन स्थलों पर सभी तरह की गतिविधियाँ प्रतिबंधित रहेंगी। पर्यटन विभाग ने कोविड-19 के नियम और जिला प्रशासन के आदेशों के चलते यह निर्णय लिया है।

हालाँकि दूसरे शहरों से पहले आकर ठहरे हुए टूरिस्टों के लिए खान-पान और अन्य सुविधाएँ जारी रहेंगी, लेकिन भ्रमण पर इनके लिए भी रोक रहेगी।

होली के दौरान दो से तीन दिन, जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर स्थानीय व बाहरी टूरिस्ट भ्रमण के लिए पहुँचते थे, जिसको लेकर पर्यटन विभाग द्वारा विशेष पैकेज और सुविधाएँ भी जारी की जाती थीं, लेकिन इस वर्ष कोरोना के पलटवार के कारण पर्यटन विभाग ने इस तरह की सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी है।

बरगी में नहीं चलेगा क्रूज, धुआँधार में नहीं जुटेगी भीड़
कोविड-19 के नियमों के तहत बरगी बाँध में चलने वाले क्रूज और मेकल रिसोर्ट होली के दौरान बंद रहेंगे। इसी तरह भेड़ाघाट के धुआँधार पर भीड़ जुटने नहीं दी जाएगी और नाव संचालन भी बंद रहेगा।

^जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर कोविड-19 के नियमों का पालन सख्ती से लागू किया जाएगा। होली के दौरान यहाँ सभी तरह की गतिविधियाँ नियमों के तहत ही लागू होंगी।
-हेमंत सिंह प्रबंधक पर्यटन विभाग

खबरें और भी हैं…



Source link