Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विराट की कप्तानी में भारत ने 127 मैच जीते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मैच विराट कोहली के लिए बतौर कप्तान 200वां इंटरनेशनल मैच है। विराट यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। भारतीय खिलाड़ियों में उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी (332 मैच) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (221) ही इतने मैचों मेें कप्तानी कर सके हैं। इस मैच से पहले विराट को 199 मैचों में 127 में जीत मिली है। यानी उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 63% मैच जीते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 या इससे अधिक मैचों में कप्तानी कर चुके खिलाड़ियों में इससे बेहतर रिकॉर्ड सिर्फ रिकी पोंटिंग के नाम है।
तीन खिलाड़ियों ने 300 से ज्यादा मैचों में कप्तानी की है
विराट 200 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी करने वाले दुनिया के आठवें क्रिकेटर बने हैं। उनसे पहले जिन सात क्रिकेटरों ने यह उपलब्धि हासिल की है उनमें से 3 ने 300 से ज्यादा मैचों में कप्तानी की है। 332 मैचों में कप्तानी के साथ महेंद्र सिंह धोनी सबसे आगे हैं। हालांकि, जीत% के मामले में रिकी पोंटिंग सबसे आगे हैं। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 67% मैच जीते हैं।
विराट ने 95 वनडे मैचों में कप्तानी की है
विराट ने अब तक जिन 200 मैचों में कप्तानी की है, उनमें 95 वनडे मैच शामिल हैं। इससे पहले विराट ने 94 वनडे मैचों में टीम इंडिया को 64 मैचों में जीत दिलाई है। भारतीय खिलाड़ियों में धोनी (200 वनडे), मोहम्मद अजहरुद्दीन (174 वनडे) और सौरव गांगुली (147 वनडे) उनसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। इसके अलावा विराट ने 60 टेस्ट और 45 टी-20 मैचों में भी कप्तानी कर चुके हैं।
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
विराट कोहली अपनी कप्तानी में अब तक 12,343 रन बना चुके हैं। वे बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। 11,207 रन बनाकर महेंद्र सिंह धोनी दूसरे स्थान पर हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में इस मामले में विराट से आगे सिर्फ दो कप्तान हैं। ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने कप्तान के तौर पर 15,440 रन बनाए हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने 14,878 रन बनाए हैं।