विश्व रंगमंच दिवस: रंगमंच दिवस पर परख कार्यशाला की शुरुआत

विश्व रंगमंच दिवस: रंगमंच दिवस पर परख कार्यशाला की शुरुआत


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विश्व रंगमंच दिवस के मौके पर शनिवार से संस्था कला चौपाल की अगुवाई में परख नाट्य कार्यशाला की शुरुआत कालिदास अकादमी परिसर में हुई। 15 दिनी रंग कार्यशाला में विद्यार्थियों को अभिनय का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही पर्सनालिटी डेवलपमेंट, वाचिक अभिनय, अभिनय में संगीत का महत्व, मूवमेंट, सेट और अभिनय में दक्ष बनाने की टिप्स दी जाएगी।

निर्देशक विशाल सिंह कुशवाह ने बताया कार्यशाला के तहत प्रशिक्षक और रंगकर्मी अनुभवों को साझा करने के साथ फिजिकल एक्सरसाइज, थिएटर गेम्स के जरिए नाट्य प्रस्तुति तैयार करेंगे। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया जाएगा। अभ्यर्थी के रूप में यश गांधी, अरुण मालवीय, महेंद्र परमार, तनीष परमार, कृष्णपाल शामिल हुए, जिन्हें नाट्य कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया जाएगा। वरिष्ठ रंगकर्मी नितिन सेठिया, अनंत वर्मा, अमित शर्मा और नवतेज अनुभवों को साझा करेंगे। कार्यशाला नि:शुल्क है।

खबरें और भी हैं…



Source link