- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Sanskriti Bachao Manch Performed 110 Auspicious Times For Holika Dahan, Wished For Liberation From Corona
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
संस्कृति बचाओ मंच ने किया होलिका दहन
संस्कृति बचाओ मंच ने शुभ मुहूर्त में 45 इकाइयों में 110 जगह होलिका दहन किया। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि आज संस्कृति बचाओ मंच ने शुभ मुहूर्त में रात्रि 8 बजे 45 इकाइयों में 110 जगह होलिका का दहन किया। इसमें मुख्य आयोजन मां वैष्णो धाम आदर्श नव दुर्गा मंदिर टीटी नगर में किया गया। भगवान से प्रार्थना की गई कि कोरोना महामारी होलिका के साथ ही दहन हो जाए और विश्व शेष को मुक्ति मिले। कार्यक्रम में संस्कृति बचाओ मंच के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसमें जिला संयोजक अजय मिश्रा, जिला अध्यक्ष अजय दिसोरिया, मीडिया प्रभारी निलेश राजपूत, आशुतोष तिवारी, सिद्धांत मालवीय, अजय गिरी, शिशुपाल बागरे, अंकित शर्मा, अरुण अंकित दौरे, संजू राजपूत, उमेश नागले, अमित सनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

होलिका दहन के साथ ही कोरोना खत्म करने की प्रार्थना की गई