होली के त्योहार पर भले ही इस बार लोगों के मन में कोरोना वायरस (coronavirus) को लेकर डर बैठा हुआ है लेकिन सोशल मीडिया पर जिस उत्साह के साथ लोग होली की शुभकामनाओं का आदान प्रदान कर रहे हैं, उसे देखकर यही लगता है कि होली के मौके पर बुराई या किसी भी तरह के डर पर सकारात्मकता और अच्छाई भारी होती है. अगर आप भी सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों को होली की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो इन होली को अपने दोस्तों रिश्तेदारों वाले होली व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक स्टेटस, इंस्टा स्टोरी ( Holi WhatsApp Group, Holi Facebook Status, Holi Insta Story) पर फॉरवर्ड कर सकते हैं..
1. बसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
2. हफ़्तों तक खाते रहो, गुझिया ले ले स्वाद
मगर कभी मत भूलना नाम भक्त प्रहलाद
आप सभी को होली की मुबारकबाद
3. रंग के त्योहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार
हैप्पी होली….
4. मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
5. रंगो का त्योहार आया है
साथ अपने खुशियां लाया है
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको
इसलिए शुभकामनाओं का ये रंग
हमने सबसे पहले भिजवाया है
हैप्पी होली…
6. हर कदम पर मिलें खुशियां
न हो दुखों से कभी सामना
जिंदगी के हर मुकाम में सफल हों आप
हमारी ओर से होली की शुभकामना…
7. फागुन ने रंगों की पिटारी खोली
खुशियों से भर जाये आपकी झोली
मुबारक हो आपको Colorful होली
हैप्पी होली….
8. रंग रंगीला माहौल हो,
अपनों का साथ हो,
स्वादिष्ट पकवानों की मिठास पास हो,
फिर देरी किस बात की करते हो यारो,
उठाओ गुलाल और धमाल करो प्यारों
Happy Holi….
9. होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो,
गुझिया की मिठास हो एक बात ख़ास हो,
सबके दिल में प्यार हो ऐसा अपना त्यौहार हो.
Happy Holi…
10. राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंग भरी होली
हैप्पी होली….