Holika Dahan 2021 Wishes: होलिका दहन पर WhatsApp, Facebook पर अपनों को भेजें ये Wishes, मैसेजेस

Holika Dahan 2021 Wishes: होलिका दहन पर WhatsApp, Facebook पर अपनों को भेजें ये Wishes, मैसेजेस


Choti Holi Holika Dahan And Holi 2021 Wishes Quotes Images-आज रात में होलिका दहन होगा. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. शाम को लोग होलिका मां की पूजा अर्चना करते हैं और रात में होलिका जलाई जाती है. मान्यताओं के अनुसार, होलिका की पवित्र अग्नि में सभी प्रकार की बुराइयां और नकारात्मक ऊर्जा जलकर भस्म हो जाती हैं. हिंदू धर्म में होलिका दहन को छोटी होली भी कहा जाता है. आज होलिका दहन के बाद भी कुछ लोग एक दूसरे पर अबीर और गुलाल डालकर खुशियां मनाते हैं.

होलिका दहन पर भी भले ही इस बार लोगों के मन में कोरोना वायरस (coronavirus) को लेकर डर बैठा हुआ है लेकिन सोशल मीडिया पर जिस उत्साह के साथ लोग छोटी होली की शुभकामनाओं का आदान प्रदान कर रहे हैं, उसे देखकर यही लगता है कि होली के मौके पर बुराई या किसी भी तरह के डर पर सकारात्मकता और अच्छाई भारी होती है. अगर आप भी सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों को होली की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो छोटी होली यानी कि होलिका दहन के ख़ास मौके पर अपने दोस्तों रिश्तेदारों वाले होली व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक स्टेटस, इंस्टा स्टोरी ( Holi WhatsApp Group, Holi Facebook Status, Holi Insta Story) पर भेज सकते हैं..

1.होलिका दहन के साथ ही आप सभी के दुखों का नाश हो,
होलिका दहन की सभी लोगो को ढेर सारी शुभकामनाएं।Happy Holika Dahan 2021

2.होलिका के साथ सारे दुख-दर्द जला दो,
नई खुशी और नई उमंग के साथ, रंगों का पर्व मना लो…
Happy Chhoti Holi 2021

इसे भी पढ़ें: Happy Holi 2021: होली पर WhatsApp, Facebook और Instagram पर अपनों को भेजें ये मैसेजेस

3.अच्छाई की जीत हुई है, हार गई आज बुराई है,
देखो होलिका दहन की आज शुभ घड़ी आई है।
Happy Chhoti Holi 2021

4. स्वीट-स्वीट सी रहे आपको बोली
खुशियां ही खुशियां हो आपकी झोली,
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको छोटी होली
Happy Holika Dahan 2021

5. जिस तरह होलिका
जलकर हो गई थी राख,
उसी तरह आपके मिट जाएं
आपके सारे कष्ट और पाप,
हैप्‍पी होलिका दहन 2021

6. रंगो का त्योहार आया है
साथ अपने खुशियां लाया है
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको
इसलिए शुभकामनाओं का ये रंग
हमने सबसे पहले भिजवाया है
Happy Chhoti Holi 2021





Source link