विराट कोहली ने वनडे में 43 शतक लगाए हैं. (PIC: AP)
विराट कोहली (Virat kohli) तीसरे वनडे (India vs England) में बड़ी पारी नहीं खेल सके. वे पिछली 40 इंटरनेशनल पारियों से शतक नहीं लगा सके हैं. इंग्लैंड सीरीज में भी वे इस सूखे को खत्म नहीं कर सके.
विराट कोहली के अंतिम शतक के बाद यानी 23 नवंबर 2019 से टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो कोहली ही नंबर-1 पर हैं. उन्होंने 44 पारियों में 43 की औसत से 1646 रन बनाए हैं. 17 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. यानी बिना शतक के बाद भी वे टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. विराट कोहली के अंतिम 5 वनडे मैचों की बात करें तो उन्होंने 4 मैच में 50 से अधिक रन की पारी खेली है. वहीं अंतिम शतक के पहले के 491 दिन के रिकॉर्ड को देखें तो कोहली ने इस दौरान 14 शतक लगाए थे. यानी अगर काेहली इस औसत को बरकरार रखते तो 14 और शतक लगा चुके होते.
काेई अन्य भारतीय 1500 रन का आंकड़ा नहीं छू सका
विराट कोहली के अलावा 23 नवंबर 2019 के बाद कोई भारतीय खिलाड़ी 1500 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. केएल राहुल 1388 रन के साथ दूसरे और रोहित शर्मा 1318 रन के साथ तीसरे पर हैं. ऋषभ पंत ने भी 1048 रन बनाए हैं. इसके अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज एक हजार रन का आंकड़ा नहीं छू सका है. इस दौरान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियाें की बात करें तो राहुल और रोहित टॉप पर हैं. दोनों ने 3-3 शतक लगाए हैं.यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हार्दिक पंड्या से गेंदबाजी नहीं कराने से गावस्कर नाराज, बोले- वर्कलोड आईपीएल में मैनेज किया जाए
कोहली 200 मैच में कप्तानी करने वाले तीसरे भारतीय बने
बतौर कप्तान यह विराट कोहली का 200वां मैच है. वे ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. भारत की ओर से सबसे ज्यादा 332 इंटरनेशनल मैच में कप्तानी करने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 221 मैच में कप्तानी की है. इसके अलावा तीन खिलाड़ियाें ने 100 से अधिक मैच में कप्तानी की है. सौरव गांगुली (195), कपिल देव (108) और राहुल द्रविड़ (104) ऐसा कर चुके हैं.