IND vs ENG: हार्दिक ने छोड़ा स्टोक्स का कैच, विराट कोहली और रोहित शर्मा को नहीं हुआ यकीन

IND vs ENG: हार्दिक ने छोड़ा स्टोक्स का कैच, विराट कोहली और रोहित शर्मा को नहीं हुआ यकीन


हार्दिक के कैच छोड़ने पर रोहित को भी यकीन नहीं हुआ.
(AP)

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अच्छी फिल्डिंग के लिए जाने जाते हैं. लेकिन तीसरे वनडे (India vs England) में उन्हाेंने बेन स्टोक्स का आसान सा कैच छोड़ा.

नई दिल्ली. तीसरा वनडे (India vs England) दाेनों ही टीमों के लिए अहम है. क्योंकि यह मैच जीतने वाली टीम सीरीज भी जीत लेगी. अभी तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है. इंग्लैंड की पारी के 5वें ओवर में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने बेन स्टोक्स का आसान सा कैच छोड़ा. स्टोक्स ने दूसरे वनडे में 99 रन की शानदार पारी खेली थी. ऐसे में यह टीम इंडिया के लिए यह कठिन हो सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

पारी के 5वें ओवर में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बेन स्टोक्स ने स्ट्रेट ड्राइव किया. लेकिन गेंद अधिक ऊपर चली गई. 30 यार्ड सर्किल के पास लॉन्ग ऑफ पर खड़े हार्दिक पंड्या इस कैच को नहीं पकड़ सके. उस समय स्टोक्स 15 रन पर खेल रहे थे.

युजवेंद्र चहल को भी यकीन नहीं हुआ.

हार्दिक पंड्या ने आसान कैच छोड़ा.

पंड्या के कैच छोड़ने पर कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित पूरी टीम को यकीन नहीं हुआ. क्योंकि हार्दिक शानदर फिल्डिंग के लिए जाने जाते हैं. बेन स्टोक्स के पहले भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जाॅनी बेयरस्टो और जेसन राॅय को आउट किया था. ऐसे में अगर टीम इंडिया को यह विकेट मिल जाता तो शिकंजा कस जाता. हालांकि स्टोक्स अपनी पारी को आगे नहीं ले जा सके. वे 35 रन बनाकर टी नटराजन की गेंद पर आउट हुए. नटराजन पहली बार वनडे सीरीज का मैच खेल रहे हैं. उन्हें अंतिम टी20 मैच में भी उतारा गया था.

हैट्रिक सीरीज जीतने का मौका

टीम इंडिया यदि यह मैच जीत लेती है घर में इंग्लैंड के खिलाफ यह हैट्रिक सीरीज जीत होगी. इसके पहले टीम ने टेस्ट सीरीज 3-1 से जबकि टी20 सीरीज 3-2 से जीती थी. टी20 सीरीज में टीम इंडिया एक समय 2-1 से पीछे थी. लेकिन अंतिम दोनों मैच जीतकर टीम ने सीरीज पर कब्जा किया था.









Source link