भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच आज दोपहर डेढ़ बजे से पुणे में वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा.
भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच तीन वनडे की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार दोपहर पुणे में खेला जाएगा. फिलहाल, सीरीज 1-1 से बराबर है. भारत ने पहला वनडे 66 रन से जीता था, जबकि इंग्लैंड ने दूसरा मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराया था.
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच आज वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा. फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है. भारत ने जहां सीरीज का पहला वनडे 66 रन से जीता था. वहीं, दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 6 विकेट से शिकस्त दी थी. ऐसे में आखिरी मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का मैच है. जो भी टीम इसे जीतेगी सीरीज उसके नाम होगी. इंग्लैंड के लिए ये जीत बड़ी होगी क्योंकि आखिरी बार 1984 में इंग्लैंड ने भारत को उसके घर में वनडे सीरीज में 4-1 से हराया था. इसके बाद से इंग्लैंड भारत में कोई वनडे सीरीज नहीं जीता. पिछली बार टीम इंडिया ने 2017 की शुरुआत में घर में इंग्लैंड को सीरीज में 2-1 से हराया था. भारत पहले ही टेस्ट और टी20 दोनों सीरीज जीत चुका है.
मौसम का हाल: भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा. पुणे के मौसम की बात करें तो रविवार को भी दिन गर्म रहेगा. दिन के वक्त तापमान 33 डिग्री के आसपास रहेगा. जबकि शाम को 26 डिग्री हो जाएगा. वहीं, हवा की रफ्तार भी करीब 7 किमी प्रति घंटा रहेगी. ओस की संभावना है. अगर शाम के वक्त ड्यू रहती है तो फिर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को इसका फायदा मिल सकता है. जैसा पिछले मैच में इंग्लैंड को मिला था. इस मैच में भी बारिश की आशंका न के बराबर है. ऐसे में पूरे 100 ओवर का मैच होने की उम्मीद है.
पिच रिपोर्ट: इस मैदान पर हुए पिछले दो मुकाबलों पर नजर डालें तो पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी है. अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वनडे सीरीज की चार पारियों में से तीन बार 300 प्लस का स्कोर बना है. हालांकि, शुरुआत में तेज गेंदबाजों को जरूर पिच से मदद मिलेगी. जैसा कि पहले दो मैच में देखा गया है. पिच में अतिरिक्त उछाल भी है, जिसका तेज गेंदबाज फायदा उठा सकते हैं. पिच से स्पिनर्स को बहुत मदद मिलती नहीं दिख रही. खासतौर पर लाइट्स के दौरान गेंदबाजी करना स्पिनर्स के लिए चुनौतीपूर्ण होगा. पिछले मैच में भी ये नजर आया है. जब इंग्लिश बल्लेबाजों ने कुलदीप यादव और क्रुणाल पंड्या के खिलाफ काफी रन बटोरे. कुलदीप ने 10 ओवर में 84 और पंड्या ने 6 ओवर में 72 रन दिए.यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जोस बटलर ने जॉनी बेयरस्टो को लेकर कहा- वह गेंदबाजों काे डरा देता है
IPL 2021: KKR के 5 खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरू की, फिटनेस टेस्ट में फेल वरुण चक्रवर्ती हंसते नजर आए
बल्लेबाजी के लिए अच्छी है पिच
इस मैदान पर अब तक 6 वनडे हुए हैं. इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम तीन मौकों पर जीती है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को भी इतनी ही बार जीत मिली है. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 303 रन रहा है. इसका मतलब पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां अक्सर बड़े स्कोर खड़े होते हैं. हालांकि, विकेट एक जैसा खेलता है. ऐसे में बाद में बल्लेबाजी करना भी बहुत मुश्किल नहीं होगा. इंग्लैंड ने पिछले मैच में 336 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इसे साबित भी किया है. इंग्लैंड ने उस मैच में 39 गेंद रहते ही जीत के लिए मिले लक्ष्य को हासिल कर लिया था.