Ind vs Eng: Bhuvneshwar Kumar के इस ओवर ने पलट दिया मैच, नहीं तो England को जीत दिला देते सैम कुरेन

Ind vs Eng: Bhuvneshwar Kumar के इस ओवर ने पलट दिया मैच, नहीं तो England को जीत दिला देते सैम कुरेन


पुणे: एक समय इंग्लैंड मैच में मजबूत स्थिति में था और सैम कुरेन क्रीज पर धोनी के अंदाज में अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश में थे, लेकिन भुवनेश्वर कुमार के एक ओवर ने पूरी बाजी ही पलट दी. रविवार को भारत ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से मात दे दी और तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया.  

भारत की जीत संभव नहीं हो पाती अगर भुवनेश्वर कुमार ने 48वें ओवर में सैम कुरेन को खामोश नहीं रखा होता तो. 47वें ओवर में सैम कुरेन ने शार्दुल ठाकुर को 18 रन ठोक दिए, जिसने इंग्लैंड की जीत के दरवाजे खोल दिए थे, लेकिन फिर 48वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने इसकी भरपाई करते हुए सिर्फ 4 रन ही दिए.

भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर ने सही मायने में भारत को हार से बचा लिया, नहीं तो सैम कुरेन इंग्लैंड को जीत दिला देते. भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर के बाद 49वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 4 रन ही दिए. आखिरी ओवर में जीत के लिए इंग्लैंड को 14 रन चाहिए थे,  लेकिन भारत के टी. नटराजन ने सिर्फ 6 रन ही दिए और टीम इंडिया ने 7 रनों से मैच जीत लिया.

भारत ने सैम कुरेन की नाबाद 95 रनों की करिश्माई पारी के बावजूद इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. भारत ने इस तरह से इंग्लैंड से तीनों प्रारूपों में सीरीज जीती. भारत ने टेस्ट मैचों में 3-1, टी-20 में 3-2 और वनडे में 2-1 से सीरीज जीती. 

 





Source link