- Hindi News
- Local
- Mp
- Federation Of Madhya Pradesh Tents Association Aginst Chief Minister Shivraj Singh Chauhan Lock Down Decision And Sought Permission For Collective Suicide
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अब लॉक डाउन का विरोध शुरू हो गया है। – प्रतीकात्मक फोटो
- एसोसिएशन के सदस्य एक साथ जहर खा लेंगे
- 21 अप्रैल से लेकर 18 जून तक बंद नहीं होने देंगे
मध्य प्रदेश में अब लॉक डाउन का विरोध शुरू हो गया है। पहले धर्म गुरुओं और अब व्यापारी शासन के खिलाफ खड़े हो गए हैं। फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश टेंट एसोसिएशन ने इस संबंध में बैठक कर शासन को चेतावनी जारी की है। एसोसिएशन के सीनियर प्रेसीडेंट रामबाबू शर्मा ने कहा कि प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ भोपाल में बैठक की।
इसके बाद सहमति बनी कि सार्वजनिक आयोजन को लेकर गाइड लाइन का पालन किया जाएगा, लेकिन शादी के सीजन में बंद का समर्थन नहीं करेंगे। प्रदेश में एसोसिएशन से सीधे 10 हजार से ज्यादा सदस्य जुड़े हैं। इससे करीब 2 लाख से ज्यादा लोग शामिल हैं।
इस साल 21 अप्रैल से 18 जून तक शादी का सीजन रहेगा। इस दौरान किसी तरह का बंद नहीं होने देंगे। शादी-विवाह, गार्डन में पार्टी पर रोक के विरोध में केटरिंग, गार्डन, हलवाई, टेंट व्यवसाइयों, वेटर, डीजे, आर्केस्ट्रा सहित इवेंट के आर्टिस्ट ने एक स्वर में अप्रैल माह से शुरू हो रहे शादी-विवाह सीजन में किसी भी प्रकार की रोक का विरोध किया है।
केटरिंग व्यापारियों की यूनियन सहित अन्य संगठनों से आए सहयोगियों से रामबाबू शर्मा ने कहा कि किसी भी कीमत पर, शासन की गाइडलाइन के अनुसार जो भी कार्यक्रम बुकिंग हो चुके हैं या जो भी होंगे उन कार्यक्रमों को हर हाल में पूरा करेंगे। यदि इस पर किसी कानून को थोपने की कोशिश की गई तो मजबूरन मुख्यमंत्री और राज्यपाल से सामूहिक आत्महत्या की अनुमति लेंगे। उसकी पूरी जिम्मेदारी शासन की होगी।