फिन एलेन को आरसीबी में जोश फिलिप की जगह शामिल किया गया है.
न्यूजीलैंड के फिन एलेन (Finn Allen) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया है. 21 साल के एलेन को विराट कोहली की टीम आरसीबी (RCB) में जोश फिलिप (Josh Philippe) की जगह शामिल किया गया है
एलेन ने अभी एक टी इंटरनेशनल मैच खेला है. इसके अलावा इस बल्लेबाज ने अब तक 20 लिस्ट ए और 13 घरेलू टी20 मैच खेले हैं. इस छोटे से करियर में ही उन्होंने दुनियाभर का ध्यान खींचा है. फिल एलेन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.ऑकलैंड के लिए खेलने वाले फिन ने 13 टी20 मैचों में 48 से ज्यादा की औसत से 537 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 180 से ज्यादा का है.
मार्टिन गप्टिल ने खेला 100वां मैच
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने आज अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेला. इंटरनेशनल क्रिकेट में गप्टिल ऐसा करने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं. उनसे ज्यादा मैच शोएब मलिक (116), रोहित शर्मा (111), ऑयन मॉर्गन (102) और रॉस टेलर (102) ने खेला है. इस मैच में गप्टिल ने 27 गेंदों में दो छक्के और तीन चौके की मदद से 35 रन बनाए.यह भी पढ़ें:
TOP 10 Sports News: बीसीसीआई ने आईपीएल से सॉफ्ट सिग्नल को हटाया, सचिन-यूसुफ हुए कोरोना पॉजिटिव
IND vs ENG: टीम इंडिया के पास इंग्लैंड को फिर झटका देने का मौका, 7 साल से ऐसा नहीं हुआ
डेवॉन कॉन्वे का जबरदस्त फॉर्म जारी
29 वर्षीय डेवॉन कॉन्वे ने 52 गेंदों पर 11 चौके और तीन छक्कों की बदौलत नाबाद 92 रनों की पारी खेली. कॉन्वे ने दो दिन पहले ही बांंग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 110 गेंदों में नाबाद 126 रन बनाए थे. कॉन्वे के नाम 12 टी20 मैचों में चार अर्धशतकों की बदौलत 458 रन दर्ज है. उनका औसत 65 का है जबकि वह 150 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं.