स्कोडा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के एमडी गुरप्रताप बोपाराय ने कहा कि भारत में अभी इलेक्ट्रिक कार कारोबार आर्थिक रूप से व्यावहारिक नहीं है.
भारतीय बाजार में सिर्फ पेट्रोल वाली कारें उतारेगी कंपनी
कंपनी भारतीय बाजार में रैपिड (Rapid) और सुपर्ब (Superb) की बिक्री करती है. इसके अलावा वह यहां जुलाई में एसयूवी कुशक (SUV Kushaq) उतारने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही कंपनी ने डीजल पावरट्रेन से भी दूरी बनाने का फैसला किया है. कंपनी भारतीय बाजार में सिर्फ पेट्रोल वाली कारें उतारेगी.
ये भी पढ़ें- बिना खरीदे 15 लाख की कार का मालिक बनने का मौका, टाटा किराये पर दे रही है Nexon EVभारत में अभी इलेक्ट्रिक कार कारोबार आर्थिक रूप से व्यावहारिक नहीं
स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के एमडी गुरप्रताप बोपाराय ने कहा, ”भारत में अभी आम लोगों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते नहीं हैं. बैटरी के दाम नीचे आए हैं लेकिन ये इंटरनल कम्बशन इंजन कारों का मुकाबला करने की स्थिति में नहीं हैं. अभी इसमें कुछ साल लगेंगे. भारत में अभी इलेक्ट्रिक कार कारोबार आर्थिक रूप से व्यावहारिक नहीं है.”
भारत 2.0 परियोजना के तहत जर्मनी के वाहन ग्रुप फॉक्सवैगन ने 2018 में घोषणा की थी कि वह 2019 से 2021 के दौरान अपनी मौजूदगी बढ़ाने की रणनीति के तहत एक अरब यूरो का निवेश करेगा. जून, 2018 से स्कोडा फॉक्सवैगन समूह की ओर से भारत 2.0 परियोजना को आगे बढ़ा रही है. बोपाराय ने बताया कि फॉक्सवैगन समूह की इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में उपस्थिति रहेगी. समूह की कंपनी ऑडी यहां प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल उतारेगी.
स्कोडा ने कई नए प्रोडक्ट को उतारने की योजना बनाई
स्कोडा भारत में अपनी दूसरी पारी की तैयारियों में जोर-शोर से लग गई है. कंपनी ने अपने बिक्री नेटवर्क का विस्तार करने और अपनी कारों में स्थानीय प्रोडक्ट्स का उपयोग बढ़ाने की दिशा में कदम उठाया है. कंपनी भारत जैसे यात्री कारों के अति प्रतिस्पर्धा वाले बाजार में अपनी जगह बनाना चाहती है. हाल ही में कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही थी. कंपनी जून, 2018 से ही फॉक्सवैगन ग्रुप की ओर से भारत में दूसरी पारी की परियोजना पर काम कर रही है.