आत्महत्या का मामला: युवक ने जनकताल में लगाई छलांग, हुई मौत

आत्महत्या का मामला: युवक ने जनकताल में लगाई छलांग, हुई मौत


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित जनकताल में रविवार की सुबह एक युवक ने खुदकुशी कर ली। प्रत्यक्षदर्शियाें ने पुलिस काे बताया कि युवक ने जनकताल के किनारे पर मोबाइल रखकर उसमें छलांग लगा दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दमकल के गोताखोरों की टीम को जनकताल में उतारा। दोपहर बाद युवक का शव निकाल लिया गया।

थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 9 बजे सूचना मिली थी कि जनकताल में एक युवक ने छलांग लगाई है। मृतक की शिनाख्त युसूफ खान निवासी मेवाती मोहल्ला के रूप में हुई। बताया गया है कि युसूफ सुबह चाैराहा पर स्थित दुकान पर नाश्ता करने गया था, लेकिन फिर वह बिना नाश्ता किए ही दुकान से निकल गया और सीधे जनकताल पहुंचकर छलांग लगा दी। युसूफ पत्थर के फड़ पर पत्थर कटिंग का काम करता था।

खबरें और भी हैं…



Source link