कोरोना का डरावना आंकड़ा: प्रदेश में 2276 नए संक्रमित 11 मौतें, 55% मरीज भोपाल, इंदौर, जबलपुर में, एक्टिव केस 14000 पार

कोरोना का डरावना आंकड़ा: प्रदेश में 2276 नए संक्रमित 11 मौतें, 55% मरीज भोपाल, इंदौर, जबलपुर में, एक्टिव केस 14000 पार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • 2276 Newly Infected 11 Deaths In The State, 55% Patients In Bhopal, Indore, Jabalpur, Active Case Crosses 14000

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

तस्वीर सेफिया कॉलेज कब्रिस्तान तक पहुंचने वाले रास्ते की है। दिनभर यहां बैरिकेड्स लगाकर लोगों की आवाजाही रोकी गई, लेकिन शाम को लोग जब सड़कों पर उतरे तो उन्होंने पुलिस की भी नहीं सुनीं।

  • मप्र के 12 शहरों में संडे लॉकडाउन, सभी जिलों में मिले नए मरीज
  • भोपाल में 469 केस, लगातार तीसरे दिन साढ़े चार सौ से ज्यादा

प्रदेश में कोरोना संक्रमण से विस्फोटक हालात बनते जा रहे हैं। रविवार को 2276 नए संक्रमित मिले, जबकि 11 मरीजों की मौत हो गई। ये दोनों ही इस साल में अब तक के सबसे बड़े आंकड़े हैं। भोपाल में 469 संक्रमित मिले। यहां लगातार तीसरा दिन है, जब एक दिन में 450 से ज्यादा संक्रमित मिले।

अब सभी 52 जिलों में हर दिन संक्रमित मिल रहे हैं, लेकिन तीन जिले भोपाल, इंदौर और जबलपुर बाकी 49 जिलोंे पर भारी हैं, क्योंकि हर दिन मिलने वाले संक्रमितों में से 55 फीसदी मरीज सिर्फ इन तीन जिलों के हैं। सबसे ज्यादा संक्रमित इंदौर में मिल रहे तो एक्टिव केस भोपाल में बढ़ रहे। यहां अभी 3768 तो इंदौर में 3123 एक्टिव केस हैं।

हर दिन एक हजार एक्टिव केस
प्रदेश में अभी 14185 एक्टिव केस हैं और हर दिन लगभग एक हजार बढ़ रहे हैं। शनिवार को यह 12995 थी। स्वस्थ होने वालों की संख्या करीब 47% ही रह गई है। रविवार को 2276 की तुलना में 1075 ही स्वस्थ हुए। अब तक 270000 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

महाराष्ट्र बॉर्डर पर संक्रमण तेज
महाराष्ट्र सीमा से लगे मप्र के जिलों में तेजी से संक्रमित बढ़ रहे हैं। छिंदवाड़ा में 287, बालाघाट में 135, बड़वानी में 154, बैतूल में 442, खंडवा में 106 एक्टिव केस हैं। एक महीने में यहां एक्टिव केस तीन गुना तक बढ़ गए हैं। एक मार्च को छिंदवाड़ा में सिर्फ 92 एक्टिव केस थे।

देश में 68 हजार केस, इनमें से 40 हजार महाराष्ट्र के

देश में काेराेना की रफ्तार थम नहीं रही है। पूरे देश में रविवार काे 67890 नए मामले रिकाॅर्ड किए गए। महाराष्ट्र में कोरोना ने पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया। यहां 40,414 नए मामले सामने आए। यह कुल नए मामलाें का 59.52% है। वहीं राज्य में 108 लोगों की काेराेना से माैत हुई है।

इसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आपात बैठक ली। उन्हाेंने अधिकारियाें काे पूरे राज्य में लाॅकडाउन की एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) के निर्देश दिए हैं। जरूरी तैयारी करने के भी निर्देश दिए गए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,71,3875 हो गया है। अब तक 54,181 लोग इस जानलेवा बीमारी के शिकार बन चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 3,25,901 हो गई है।

खबरें और भी हैं…



Source link